Home Breaking News शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की 2 करोड़ की संपात्ति कुर्क, लखनऊ पुलिस ने की कार्रवाई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की 2 करोड़ की संपात्ति कुर्क, लखनऊ पुलिस ने की कार्रवाई

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित शाइन सिटी इंफ्रा कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम की करोड़ों की संपात्ति को पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क कर दिया। गोमती नगर पुलिस और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई में करीब दाे करोड़ की संपात्ति कुर्क की गई है। राशिद इस समय देश छोड़कर भागा हुआ है और पुलिस को उसका इंतजार है।

दरअसल, शाइन सिटी इंफ्रा कंपनी के निदेशक एवं महाठग राशिद नसीम के डालीबाग में ग्रैंडियर छह अपार्टमेंट के चौथे तल पर स्थित पेंटा हाउस में गोमतीनगर, हजरतगंज पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने करीब आठ से 10 लाख रुपये कीमत के बेड, सोफा और डायनिंग टेबल, रेस्ट चेयर, विदेशी एंटिक आइटम समेत करीब दो करोड़ों की संपत्ति जब्त की। इसके बाद पेंटा हाउस को सीज कर दिया।

राशिद के खिलाफ देश के विभिन्न जनपदों में कंपनी खोलकर लाखों लोगों से करीब 60 हजार करोड़ से अधिक रुपये की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने बीते मई माह में कुर्की की कार्रवाई के लिए पेंटा हाउस पर नोटिस चस्पा की थी।

तीन घंटे चली कुर्की की कार्रवाई : राशिद के पेंटा हाउस पर कुर्की की कार्रवाई के लिए करीब 11:30 बजे सुबह इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा, इंस्पेक्टर ईओडब्ल्यू रमेश यादव, सीओ रमेश राजन और डालीबाग चौकी प्रभारी सैयद हसन आदिल बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की।

पेंटा हाउस में बेड रूम में काफी महंगा बेड, सोफा जिस पर सिल्वर पालिस थी। रंग बदलती महंगी लाइटें, रेस्ट चेयर, लक्जरी बाथरूम, उसमें लगी एक-एक टोंटी (टैब) की कीमत हजारों रुपये है। बाथ डब, हजारों रुपये कीमत का विदेशी लाइटर, टैरिस गार्डेन और वहां पर लगे महंगे झूले देखकर पुलिस कर्मियों की आंखे खुली रह गए।

See also  यमुना एक्सप्रेस वे पर अब नहीं लगेगा जाम, जानिए क्या हैं न्य प्लान

टीम के मुताबिक बहुत सुख सुविधाओं के साथ राशिद यहां रहता था। बेड रूम, ड्राइंग रूम में बहुत से विदेशी एंटिक आइटम रखे हुए थे। जिनकी कीमत लाखों रुपये है। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया। कुर्की की कार्रवाई की पूरी विडियो रिकार्डिंग की। इसके बाद पेंटा हाउस को सीज कर दिया।

कर्मचारी ने प्रयागराज हाईकोर्ट में दायर की थी रिट : बीते साल राशिद नसीम की कंपनी में काम करने वाले विजलेश केसरवानी ने पीड़ितों का एक संगठन तैयार किया था। इसके बाद संगठन की ओर से विजलेश ने प्रयागराज हाईकोर्ट में शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के निदेशक राशिद नसीम के खिलाफ 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी की रिट दायर की थी।

ठगी में राशिद की पत्नी और भाई आसिफ नसीम व अधिकारी एवं कर्मचारी समेत कंपनी के 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमें हैं। आसिफ और राशिद की पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

दर्ज मुकदमों का ब्योरा : लखनऊ : 500 से अधिक मुकदमें सिर्फ गोमतीनगर थाने में : करीब 400 मुकदमें ईओडब्ल्यू : 455 मुकदमों की कर रही जांचदेश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे : पांच हजार करीबठगी के शिकार लोग : 10 लाख से अधिकइन पर दर्ज हैं मुकदमे : दोनों ठग भाई समेत कंपनी के 50 से अधिकारी और कर्मचारी

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...