Home Breaking News निवेशकों में डर! SIP Account को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा, बंद हुए 51 लाख खाते
Breaking Newsव्यापार

निवेशकों में डर! SIP Account को लेकर चौंकाने वाला आंकड़ा, बंद हुए 51 लाख खाते

Share
Share

नई दिल्ली: मार्च में लगातार तीसरे महीने में नए रजिस्टर्ड की तुलना में अधिक म्यूचुअल फंड एसआईपी बंद किए गए. लेटेस्ट एएमएफआई डेटा के अनुसार, पिछले महीने लगभग 51 लाख एसआईपी बंद कर दिए गए, जबकि 40 लाख नए रजिस्ट्रेशन किए गए, जो 127.5 फीसदी का स्टॉपेज दिखाता है. इस आंकड़े में वे एसआईपी भी शामिल हैं जो अपने कार्यकाल के पूरा होने के कारण समाप्त हो गए होंगे.

पिछले दो महीनों फरवरी और जनवरी 2025 में स्टॉपेज अनुपात क्रमश- 122 फीसदी और 109 फीसदी था. यह दिखाता है कि इस साल जनवरी से नए शुरू किए गए एसआईपी की तुलना में अधिक बंद किए गए हैं.

हाई एसआईपी स्टॉपेज अनुपात का यह निरंतर रुझान इस बात का संकेत है कि म्यूचुअल फंड उद्योग हाल के वर्षों में अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है.

मार्च में म्यूचुअल फंड एसआईपी में मामूली गिरावट

मार्च में म्यूचुअल फंड एसआईपी फ्लो में मामूली गिरावट आई और यह 25,926 करोड़ रुपये रहा, जबकि फरवरी 2025 में यह 25,999 करोड़ रुपये था. मार्च 2025 में नए एसआईपी पंजीकरण 40.18 लाख रहे, जबकि पिछले महीने यह 44.56 लाख था. मार्च में योगदान देने वाले एसआईपी खातों की संख्या 8.11 करोड़ रही, जबकि फरवरी में यह 8.26 करोड़ थी.

मार्च 2025 में एसआईपी के माध्यम से प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) 13.35 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि फरवरी में यह 12.37 लाख करोड़ रुपये थी.

मार्च 2025 तक म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या 23,45,08,071 थी, जबकि पिछले महीने यह 23,22,80,804 थी.

See also  Kaleem Siddiqui: यूपी एटीएस ने किए बड़े खुलासे, सना खान का कराया था निकाह
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...