Home Breaking News मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग का शूटर अरेस्ट, कई आपराधिक मामलों में था वांछित
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग का शूटर अरेस्ट, कई आपराधिक मामलों में था वांछित

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी-राजू बसौदी व अनिल छिप्पी गिरोह के शूटर विक्की को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर दो गोलियां चलाई।

छह पिस्टल, 17 कारतूस व एक बाइक बरामद

जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने छह राउंड फायरिंग की जिनमें दो गोलियां विक्की के दाहिने पैर में लगने से वह घायल हो गया। इसके पास से छह पिस्टल, 17 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी दो गोली

यह राजस्थान के एक सनसनीखेज हत्या समेत द्वारका में रंगदारी मांगने आदि पांच आपराधिक मामलों में वांछित था। विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच, रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक विक्की उर्फ कारतूश, रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है। पैर में गोली लगने के कारण उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराध शाखा की टीम को वांछित अपराधियों और सक्रिय गैंगस्टरों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था। जिसके बाद संदिग्धों पर मैनुअल और तकनीकी निगरानी रखी जाने लगी। इसी दौरान सूचना मिली कि विक्की किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए छावला ड्रेन के रास्ते द्वारका जाएगा। वह हमेशा अपने साथ हथियार रखता है और पुलिस टीम पर हमला व फायरिंग करने से नहीं हिचकिचाता है।

अनियंत्रित होने से फिसलकर गिर गई बाइक

डीसीपी अमित गोयल, एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व गुलशन के नेतृत्व में एसआइ सचिन, अगम, बृज लाल, मुकेश, एएसआइ सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र, हवलदार दीपक, धर्मराज, पप्पू,मिंटू, परवीन व श्याम सुंदर की टीम ने छावला ड्रेन रोड के पास पिकेट चेकिंग शुरू कर दी। एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा करने पर वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा। अनियंत्रित होने से बाइक फिसल कर गिर गई।

See also  नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

पुलिसकर्मियों ने जब उसे समर्पण करने के लिए कहा तब उसने चार राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी गैंगस्टर को पकड़ने के लिए आत्मरक्षा में छह गोलियां चला उसे दबोच लिया। वह हत्या, रंगदारी समेत कई जघन्य मामलों में वांछित था। पूछताछ में विक्की ने बताया कि 2018 में वह बड़ौदा, सोनीपत, हरियाणा के एक हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ और फाइनेंसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था।

गांव के ही कुछ लड़कों से थी दुश्मनी 

उसकी गांव के ही कुछ लड़कों से दुश्मनी थी, जिन्होंने उसके बचपन के दोस्त की हत्या कर दी थी। जिसके बाद 2022 में उसने अनिल छिप्पी-काला जठेड़ी-राजू बसौदी गिरोह में शामिल हो गया। उसे दिल्ली-एनसीआर में जबरन वसूली के काम को अंजाम देने के लिए रसद और शूटर भी उपलब्ध कराने का काम सौंपा गया।

विक्की प्रापर्टी डीलरों से रंगदारी वसूलने के लिए कार्तिक और प्रदीप नाम के दो शूटरों को काम पर रखा था। उसके निर्देश पर सात नवंबर को कार्तिक और परदीप, ओम विहार, उत्तम नगर में पहुंचे और प्रापर्टी डीलर के मालिक पर गोलीबारी की।

उन्होंने दिनेश कराला के निर्देश पर कार्यालय में एक पत्र भी छोड़ दिया था जिसमें उन्होंने उन्हें दिनेश कराला से मिलने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर वह दिनेश भाई से नहीं मिले तो कार्यालय के अंदर बैठे मिले व्यक्ति की छाती को गोली से छलनी कर दिया जाएगा और उनके निर्माण स्थलों पर हथगोले फेंके जाएंगे।

शूटरों ने प्रॉपर्टी डीलर से की थी दो करोड़ की मांग

See also  फूड डिलीवरी ब्वाय के पहुँचने से खुला बंद फ़्लैट का राज, जानिए क्या है मामला

शूटरों ने प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ की मांग की थी। मौके से भागते समय शूटरों ने लोगों को आतंकित करने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग की थी। नवंबर में विक्की को एक वकील ने अपने प्रतिद्वंद्वी व्यक्ति को मारने के लिए कहा था। वकील के निर्देश पर उसने एक विवाह समारोह में उसकी हत्या कर दी थी।

उक्त घटना में सेना के एक जवान और यूपी पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी थी। इस संबंध में कोटकासिम थाना राजस्थान में मामला दर्ज है। हाल ही में विक्की ने ओल्ड पालम रोड में रहने वाले शिव प्रापर्टी के पास दो शूटर भेजे थे। उन्होंने प्रापर्टी डीलर के दफ्तर पर गोलीबारी की और रंगदारी की मांग से संबंधित पत्र सौंपा था जिसमें उन्होंने काला जठेड़ी के नाम पर 1.5 करोड़ की मांग की थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...