Home Breaking News Shubman Gill ने किया Sara Ali Khan को इंस्टा से अनफॉलो? ब्रेकअप की खबरों ने पकड़ा तूल
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Shubman Gill ने किया Sara Ali Khan को इंस्टा से अनफॉलो? ब्रेकअप की खबरों ने पकड़ा तूल

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर या फिर एक्ट्रेस सारा अली खान को। हालांकि इन दोनों ही सारा के साथ शुभमन गिल स्पॉट हो चुके हैं। लेकिन अब जो हुआ है उससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब इस युवा क्रिकेटर का ब्रेकअप हो चुका है।

किसे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल?

दरअसल, सारी कंफ्यूजन तब पैदा हुई जब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की डेट नाइट की फोटो और वीडियो सामने आए। फिर बाद में फैंस ने एक ही स्थान से शुभमन और सारा तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। ईगल-आई नेटिजन्स ने बताया कि शुभमन की तस्वीर उसी बैकग्राउंड में क्लिक की गई थी, जिसमें सारा के पीछे बैठे लोगों का एक ही ग्रुप था।

दोस्त की जलती चिता पर कूद गया लड़का! मातम के बीच मच गई चीख-पुकार

दोनों में से किस सारा के साथ हुआ ब्रेकअप!

दोनों सारा और शुभमन ने कभी भी इस कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश नहीं की, तीनों ने ऑफिशियली कभी कुछ नहीं कहा। कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेटर पहले सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे और फिर उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया जिसके बाद उन्होंने सारा अली खान को डेट करना शुरू किया।

स्टोरी में आया नया ट्विस्ट

अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। ताजा खबरों के मुताबिक शुभमन गिल ने कथित तौर पर सारा अली खान के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने रोमांस के अंत का संकेत देते हुए सारा अली खान को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अनफॉलो कर दिया। शुभमन की डेटिंग लाइफ को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा शुरू हो गई है। ट्विटर पर भी फिर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

See also  ई रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत

सोनम के शो में किया था यह खुलासा

सोनम बाजवा के पंजाबी चैट शो दिल दियां गल्लां सीजन 2 में अपनी मौजूदगी के दौरान, जब उनसे बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो शुभमन ने तुरंत कहा, “सारा!”। बाद में जब सोनम ने उनसे पूछा, ”क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं?” उन्होंने जवाब दिया, “हो सकता है।” सोनम को बाद में हंसते हुए और उन्हें पंजाबी में कहते हुए देखा गया, “सारा दा सारा सच बोलो प्लीज।” अपने जवाब में उन्होंने कहा था, “सारा दा सारा सच बोल रेयान, शायद हां शायद नहीं।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...