Home Breaking News शादी करते ही जोरू के गुलाम बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने जमाने के सामने जुड़वाए हाथ
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शादी करते ही जोरू के गुलाम बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने जमाने के सामने जुड़वाए हाथ

Share
Share

नई दिल्ली। सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद से ही फैंस की पहली पसंद बने हुए हैं। उनके हर मूवमेंट को फैंस मिस नहीं करना चाहते। अब इस न्यूली वेड कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां दोनों के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। इस दौरान सिड-कियारा ने पैपराजी को मिठाइयां भी बांटी।

यलो सूट में मंगलसूत्र पहने दिखीं कियारा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैमिली के लिए एक छोटा सा रिसेप्शन प्लान किया था। रिसेप्शन के बाद अब कपल मुंबई पहुंच गया है। दोनों इस दौरान काफी खूबसूरत लग रहे थे। कियारा ने यलो और व्हाइट कलर का सूट पहना था वहीं सिद्धार्थ इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में स्पॉट हुए। कपल ने पैपराजी को भी खुलकर पोज दिए। कियारा इस दौरान मंगलसूत्र और वेडिंग रिंग पहने नजर आईं। इस दौरान कियारा ने मांग में सिंदूर भी भरा हुआ था जो उन्हें बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन का लुक दे रहा था। इस दौरान दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लगी। कपल ने पैपराजी को मिठाइयां बांटी और स्वीट मैसेज भी दिए। पैपराजी अकाउंट वीरल भियानी ने इसके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं।

सिद्धार्थ-कियारा ने पोस्टपोन किया अपना हनीमून प्लान

टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिलहाल अपना हनीमून का प्लान पोस्टपोन कर दिया है। हनीमून का प्लान पोस्टपोन करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका पुराना वर्क कमिटमेंट बताया जा रहा है।

दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कियारा आडवाणी जल्द ही साउथ स्टार राम चरण के साथ फिल्म ‘आरसी-15’ में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है। वहीं सिद्धार्थ दिशा पटानी के साथ फिल्म योद्धा में नजर आएंगे। इसके साथ ही वो वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स से अपने ओटीटी डेब्यू की भी तैयारी कर रहे हैं।

See also  अस्पताल में भर्ती हुईं शहनाज गिल, बताया कैसी है हालत
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...