Home Breaking News नोएडा के पार्क में निकला सांप, डर के साए में टहले 300 लोग
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा के पार्क में निकला सांप, डर के साए में टहले 300 लोग

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-51 स्थित चिल्ड्रन पार्क में आज सुबह सांप निकलना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। पार्क में टहलने वाले 300-400 लोगों ने डर के साए में सैर की। लोगों ने वन विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों से सांप को पकड़वाने की शिकायत की।

पार्क में सांप देख कर डरे लोग

उधर, वन विभाग टीम ने सूचना मिलने से इनकार किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक एनजीओ टीम ने कहा कि पार्क में हम सांप नहीं पकडऩे जाते हैं। जब तक पहुंचते है सांप इधर-उधर छिप जाता है। टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।

सांप ने वन विभाग की टीम को छकाया 

नोएडा के सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजे लोग पार्क में टहलने गए तो फव्वारे के पास सांप दिखाई दिया। सांप देखकर बच्चे और बड़े सभी घबरा गए। सांप निकलने को लेकर पार्क में टहलने पहुंचे लोग डरे रहे। कुछ लोगों ने सांप को पकड़वाने के लिए वन विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

See also  म्यूजिक वीडियो से कृष्णा श्रॉफ ने किया डेब्यू, दिशा पाटनी के कमेंट ने खींचा सबका ध्यान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...