Home Breaking News गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

Share
Share

कोल्हुई (महराजगंज) : कोल्हुई कस्बे के चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कार से 68 लाख रुपये बरामद किए हैं। सोमवार की सुबह टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कार से लाखों रुपये बरामद होते ही हड़कंप मच गया। बरामद नकदी समेत आरोपित को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची हुई है।

नेपाल जा रहे कार से 

पड़ताल में धन का उपयाेग मनी एक्सचेंज के धंधे में किए जाने की बात सामने आई है। सोमवार को एसएसबी और काेल्हुई पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी समय गोरखपुर की ओर से नेपाल जा रही कार को रोका गया।

Aaj Ka Panchang: आज हनुमान जी की पूजा का है दिन, पंचांग अनुसार जानें मुहूर्त-नक्षत्र, राहुकाल

जांच की बात सुनते ही चालक रोहित यादव निवासी न्यू शिवपुरी कालोनी,निकट गोपालापुर थाना रामगढ़ताल सहम गया, और गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन आगे नहीं जा सका। चालक का हाव-भाव देख टीम को शक हुआ। कार की तलाशी ली गई।

गाड़ी मिले बैग से 2000, 500, 200 और 100 के 68 लाख,11 हजार एक सौ रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित द्वारा नोट के संबंध में उचित जवाब नहीं देने और उससे संबंधित कोई साक्ष्य न देने पर उसे गाड़ी समेत पुलिस टीम थाने उठा लाई।

प्रारंभिक जांच पड़ताल में रुपयों का उपयोग मनी एक्चेंज व सोना खरीद से जुड़े होने की बात सामने आई है।एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

See also  Gift of 556 crores: सीएम योगी ने कानपुर को दी 556 करोड़ की सौगात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...