Home Breaking News तो अब गूगल खोलेगा श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के राज, जानिए कैसे
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

तो अब गूगल खोलेगा श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के राज, जानिए कैसे

Share
Share

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस आरोपित आफताब, मृतका श्रद्धा और इनके दोस्तों की मैसेजिंग एप्स पर मौजूद चैट्स को रिट्रीव करने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम श्रद्धा की हत्या के दिनों के चैट जुटाने में लगी हुई है। इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग मैसेजिंग एप्स से चैट की जानकारी मांगी है। श्रद्धा, आफताब के फोन की पहले की लोकेशन का पता लगाने के लिए पुलिस टेलीकाम आपरेटर्स से भी जानकारी मांगेगी।

सुबूतों को लेकर लीगल एडवाइस ली

18 मई को हत्या के दिन से पहले और बाद की सारी लोकेशन की जानकारी ली जाएगी। साथ ही, पुलिस द्वारा मामले में गूगल के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी जाएगी कि आरोपित ने हत्या के पहले से लेकर के हत्या के बाद तक के समय में गूगल पर क्या-क्या सर्च किया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा हत्याकांड में ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी ने दक्षिणी जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। बैठक में सुबूतों को लेकर लीगल एडवाइस ली गई है।

दिल्ली खेल गांव के फ्लैट में गाजियाबाद के कौशाम्बी रेडिसन ब्लू के मालिक ने की आत्महत्या

मैसेजिंग एप के चैट में चोट का जिक्र

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही श्रद्धा की उसके दोस्त के साथ की चैट में श्रद्धा ने किसी चोट का जिक्र भी किया है। जिसमें श्रद्धा के चेहरे व नाक पर कई जगह चोट के निशान पर बात की गई है। हालांकि मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस मुंबई जाकर छानबीन करने की तैयारी में है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा हत्याकांड के बाद श्रद्धा के दोस्तों ने आफताब पर पहले भी मारपीट करने और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।श्रद्धा के एक दोस्त का कहना है कि वर्ष 2020 में भी आरोपित आफताब श्रद्धा को मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की थी। इस दौरान श्रद्धा ने फोन कर दोस्तों से मदद मांगी थी। यह मामला मुंबई पुलिस तक पहुंचा था और नालासोपारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज भी किया गया था। लेकिन बाद में श्रद्धा ने इस मामले में कार्रवाई करने से मना कर दिया था। आफताब के माफी मांगने पर वह भावुक हो गई और उसे माफ कर दिया था।

See also  आफताब के लिए अस्पताल में ही लगी अदालत, खुफिया तरीके से हुई पेशी, 14 दिन के लिए बढ़ी रिमांड
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...