Home Breaking News तो इस तारिख को एपेक्स-सियान पहुंचेगा विस्फोटक, घरों में कैद रहेंगे लोग, जानिए क्या होगी ये प्रक्रिया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

तो इस तारिख को एपेक्स-सियान पहुंचेगा विस्फोटक, घरों में कैद रहेंगे लोग, जानिए क्या होगी ये प्रक्रिया

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों टावरों (एपेक्स-सियान) के 10 अप्रैल को होने वाले टेस्ट ब्लास्ट की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए आठ अप्रैल की देर शाम विस्फोटक पहुंचेगा। नौ अप्रैल को सुबह से शाम तक चुने गए पिलर पर विस्फोटक लगाया जाएगा। इसके जरिये क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। फाइनल विस्फोट 22 मई को दोपहर ढाई बजे किया जाएगा।

घरों में कैद रहेंगे लोग

टावर तोड़ने का काम कर रही एडफिस कंपनी की ओर से स्थानीय निवासियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। कंपनी ने रविवार को दोपहर दो बजकर 15 मिनट से दो बजकर 45 मिनट तक एहतियात के तौर पर घर के अंदर रहने को कहा गया है।

साथ ही इस अवधि में बालकनी में न निकलने की सलाह दी है। सोसायटी एओए इसको लेकर आज शाम को अपनी ओर से स्थानीय निवासियों के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगी। रविवार को टावर को गिराने के लिए पहली बारी परीक्षण के तौर पर विस्फोट किया जाना है।

आठ अप्रैल के बाद सुरक्षा घेरे में रहेगा टावर:

टेस्ट ब्लास्ट के 72 घंटे पहले से दोनों टावरों को सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा। सामने की सड़क को ब्लाक कर दिया जाएगा। साथ ही एमराल्ड टावर और एटीएस विलेज सोसायटी के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी। एक एडवाइजरी प्राधिकरण द्वारा भी जारी की जाएगी। इसकी कापी एडफिस की ओर से देर शाम तक नोएडा प्राधिकरण को भेज दी जाएगी।

चार घंटे पहले बजेगा एक सायरन:

टेस्ट ब्लास्ट से चार घंटे पहले सायरन बजेगा और लाउडस्पीकर से लोगों को सूचित किया जाएगा। इस दौरान आसपास की सोसायटी वासियों को खिड़की, बालकनी और एपेक्स-सियान टावर के आसपास न जाने की अपील की जाएगी।

See also  देवी मानकर 24 साल पहले जिस बेटी को लिया था गोद, उसने ही कर दी मां-बाप की हत्या

इस फ्लोर के पिलर पर किया जाएगा विस्फोट

टावर के 16 नंबर टावर, बेसमेंट के माइनस दो और 13वें फ्लोर पर विस्फोट किया जाएगा। टेस्ट ब्लास्ट के लिए पिलर को जियो टेक्सटाइल फाइबर से ढका जा रहा है। इसमें सुराख कर बारूद भरा जाएगा। यह फाइबर बिखराव को रोकने का काम करेगा। ताकि मलबा बाहर न जाए।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...