Home Breaking News कभी सोशल मीडिया पर खुद हुआ था ठगी का शिकार, फिर दूसरों को लगाने लगा चपत; जालसाज हरियाणा से अरेस्ट
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

कभी सोशल मीडिया पर खुद हुआ था ठगी का शिकार, फिर दूसरों को लगाने लगा चपत; जालसाज हरियाणा से अरेस्ट

Share
Share

नई दिल्ली। एमबीए किए हुए शख्स ने एक गायक के साथ मिलकर साइबर फ्राड की दुनिया में कदम रखा हालांकि, साइबर पुलिस स्टाफ द्वारा अलर्ट रहने के कारण जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही साइबर क्राइम की दुनिया में लोगो को सोशल मीडिया पर पैसे दोगुने करने के लालच देता था जिसके बाद लोगों से ठगी करता था।

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद कई सामान भी बरामद कर चुकी है। 15 लाख के ई– गिफ्ट कार्ड/ ई-वाउचर और 2 मोबाइल फोन बरामद और साइबर धोखाधड़ी के लिए बने दो गूगल एकांउट और एक इंस्ट्राग्राम के अकाउंट की कुछ डिटेल हसिल की है। इसकी जांच की जा रही है।

See also  भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे को लेकर शहबाज शरीफ ने कही ये बात
Share
Related Articles