Home Breaking News नोएडा प्राधिकरण में सरफेस पार्किंग के नाम पर हुई 1.16 करोड़ की स्टांप शुल्क चोरी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा प्राधिकरण में सरफेस पार्किंग के नाम पर हुई 1.16 करोड़ की स्टांप शुल्क चोरी

Share
Share

नोएडाl नोएडा प्राधिकरण में सरफेस पार्किंग के नाम पर हुई स्टांप शुल्क चोरी के मामले में ठेकेदारों से वसूली की तैयारी शुरू हो गई है। पांच वर्ष पहले स्टांप चोरी के प्रकरण में पार्किंग ठेकेदार राजेंद्र सिंह के खिलाफ निबंधन विभाग ने जांच कर 71,680 रुपये की आरसी जारी की थी।

इसे नजरअंदाज कर प्राधिकरण के नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) के अधिकारी ने फिर से 100 से 150 रुपये के स्टांप पेपर पर दो कंपनी (राजेंद्र सिंह व कृष्ण गोपाल वशिष्ठ) को सरफेस पार्किंग का आवंटन कर दिया।

स्टांप शुल्क चोरी सामने आने पर शुरू हुई वसूली की तैयारी

मामले में एक करोड़ 16 लाख एक हजार 211 रुपये से अधिक की स्टांप शुल्क चोरी सामने आने के बाद निबंधन विभाग ने दोनों ठेकेदारों से राजस्व वसूली तैयारी शुरू कर दी है।

Aaj Ka Panchang, 13 September 2023: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें सभी शुभ योग और मुहूर्त

2020 में पकड़ी गई थी 88 लाख से ज्यादा की स्टांप शुल्क चोरी

वर्ष 2018 में राजेंद्र सिंह के खिलाफ स्टांप चोरी की आरसी जारी हुई थी, उससे वर्ष 2020 में आवंटित सरफेस पार्किंग टेंडर में क्लस्टर एक (वर्क सर्किल 1, 2, 3) और क्लस्टर तीन (वर्क सर्किल 5, 8, 9) पर 88 लाख 75 हजार 287 रुपये स्टांप शुल्क चोरी पकड़ी गई है।

बता दें कि पिछले दिनों नोएडा प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम से निबंधन विभाग एआईजी बीएस वर्मा, डीआईजी अरुण कुमार मिश्रा ने मुलाकात की। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी होने वाले सरफेस पार्किंग व वाह्य विज्ञापन के टेंडरों में हो रही स्टांप शुल्क चोरी की आशंका जताते हुए जांच की अनुमति मांगी।

See also  ग्राहकों से दुव्यर्वहार को लेकर भाकियू का इलाहाबाद बैंक पर धरना

वाह्य विज्ञापनों के टेंडरों की भी होगी पड़ताल

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि नियमानुसार जो भी पार्किंग या विज्ञापन का टेंडर जारी होगा, उस पर दो प्रतिशत स्टांप शुल्क निबंधन विभाग में ठेकेदार की ओर से जमा किया जाना चाहिए।

सीईओ ने उन्हें जांच की अनुमति प्रदान कर एनटीसी विभाग भेज दिया। यहां पर एनटीसी प्रभारी एएस शर्मा ने उन्हें ठेकेदार राजेंद्र सिंह व कृष्ण गोपाल वशिष्ठ के तीन पार्किंग टेंडरों की जानकारी दी।

निबंधन विभाग एआईजी बीएस वर्मा ने बताया कि अभी सिर्फ सरफेस पार्किंग टेंडरों की पड़ताल शुरू की गई है। इसको पूरा करने के बाद वाह्य विज्ञापन विभाग के टेंडरों को खंगालने का काम शुरू किया जाएगा।

स्टांप शुल्क चुकाने को लेकर विवाद

डीआईजी स्टांप अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण सरफेस, भूमिगत, बहुमंजिला पार्किंग के संचालन के लिए टेंडर जारी करता है। इसको लाइसेंस की संज्ञा दी जाती है। इसलिए पार्किंग ठेकेदार 100 से 150 रुपये स्टांप पेपर पर टेंडर आवंटित कराते है, जबकि निबंधन विभाग इस लाइसेंस को लीज मानता है। क्योंकि इस टेंडर में एक, दो, पांच वर्ष का कार्यकाल शामिल है, जिसका औसत किराया निर्धारित किया गया है।

ऐसे में एक वर्ष में औसतन किराया का दो प्रतिशत स्टांप शुल्क चुकाने का प्रविधान है। यदि एक वर्ष से पांच वर्ष तक टेंडर जारी किया गया है, तो उसका एक वर्ष का औसत किराया निकालकर उसके तीन गुना पर दो प्रतिशत स्टांप शुल्क का चुकाया जाना चाहिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...