Home Breaking News चोरों का गजब कारनामा, 59 लाख रुपये चुराकर करवाया भंडारा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चोरों का गजब कारनामा, 59 लाख रुपये चुराकर करवाया भंडारा

Share
Share

कानपुर की महाराजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने टोयोटा शोरूम में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर चोरों को धर दबोचा है, वहीं पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने जो खुलासा किया उसको सुनकर हर किसी के होश उड़ गए, दरअसल चोरों ने बताया उधारी चुकाने व नाच गाने पार्टी गर्लफ्रेंड के शौक और गांव में भोज कराने के लिए उन्होंने 59 लाख रुपए की चोरी की थी.

बताते चलें कि बीते 4 जून को महाराजपुर थाना क्षेत्र के सनी टोयोटा शोरूम में 59 लाख रुपए की चोरी हो गई थी. वहीं मामला हाई-फाई होने के चलते पुलिस कमिश्नर ने सर्विलांस समेत एक टीम को वारदात के खुलासे के लिए लगाया था. सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर मिले सबूतों की जांच के दौरान परत दर-परत खुलती गई और पुलिस अंतरराज्यीय गैंग से जुड़े दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

अनिया, एलिना, अनन्या… PAK कनेक्शन वाली ये 14 लड़कियां कैसे यूपी पुलिस के लिए बन गई हैं खतरनाक

जहां ज्यादा नकदी की संभावना वहीं करते चोरी

मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी शिवाजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और अलग-अलग शहरों में दोनों के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज है. आरोपी शोरूम समेत जहां से ज्यादा नकदी मिलने की संभावना रहती है उन जगहों को निशाना बनाते थे.

चोरी के पैसों से गांव में भोज कराया और उधारी चुकाई

पुलिस का कहना है कि टोयोटा शोरूम में चोरी हुए 59 लाख रुपयों में से आरोपियों के पास 28 लाख 32 हजार रुपए नगदी और एफडी बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान शातिरों ने शहर के पनकी स्थित Kia के शोरूम में हुई चोरी की घटना को भी कबूल किया है. वहीं आरोपियों का कहना है कि चोरी किए हुए रुपयों से उन्होंने अपने गांव में भोज कराया और यारबाजी में हुई उधारी को चुकता किया है.

See also  किसानों की जमीन पर कुदृष्टि नहीं डाल पाएगा कोई, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा

प्लॉट खरीदने की फिराक से शहर में आया था चोरों का गैंग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कानपुर के ड्योढ़ी घाट के पास में हो रही प्लाटिंग में प्लॉट खरीदने की फिराक से शहर आए थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पास से भारी मात्रा में नकदी, तमंचा कारतूस और कई अभिलेख भी बरामद हुए हैं. डीसीपी पूर्वी का कहना है कि गैंग से जुड़े अन्य शातिरों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं पुलिस कमिश्नर ने शोरूम में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...