Home Breaking News बेखौफ दबंग! जवानों पर किया पथराव, सिपाही का सर फोड़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बेखौफ दबंग! जवानों पर किया पथराव, सिपाही का सर फोड़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के झांसी में मारपीट की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा है. पिटाई की घटना में एक दरोगा एक सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए. दूसरी ओर झांसी पुलिस के अफसर इस पूरे मामले को मामूली घटना बताते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. घटना तब हुई जब प्रेम नगर थाना क्षेत्र के नैनागढ़ में चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल एक मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे. वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला बोल दिया. जख्मी हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दरोगा को मामूली चोटे आई हैं.

मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, वरना करियर बर्बाद कर दूंगा… डर से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा

पुलिस पिटाई की घटना झांसी के प्रेमनगर थाना की है. जहां मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को दबंगों ने न सिर्फ लाठी डंडो से पीटा, बल्कि खदेड़ दिया. घटना में घायल सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि प्रेमनगर के शास्त्रीनगर में विनोद कुमार के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे, इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर नैनागढ़ चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर हम राही सिपाही अरविंद के साथ मौके पर पहुंचे.

हमलावरों ने किया पुलिस पर हमला

पुलिस को देख हमलावरों ने विपक्षी के साथ ही पुलिस पर भी हमला बोल दिया. पत्थरबाजी और डंडों से हमले में सिपाही अरविंद के सिर और दरोगा चंद्रशेखर को कुछ मामूली चोटें आईं है. पुलिस पर हुए हमले की खबर मिलते ही थाना प्रभारी संजय शुक्ला सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए. घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह दबंग किस्म के लोग पहले भी पुलिस के साथ बदसलूकी कर चुके हैं.

See also  आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का नया ठिकाना बना बैरक नंबर 21, जेल में मिलने पहुंचे मौसी-मौसा

एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में दो पक्षों में मारपीट हो रही थी जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. बीच बचाव किया जा रहा था. एक पक्ष द्वारा दूसरे के ऊपर पत्थर फेंके जा रहे थे. जिसमें से एक पत्थर पुलिसकर्मी को लग गया. इस प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...