गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर शनिवार शाम हुड़दंग करने वाले तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने एक दिन के लिए छह हजार रुपये में किराए पर कार ली थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस की नींद टूटी।
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया की पकड़े गए आरोपित प्रेम गार्डन टीला मोड़ का बादशाह, शहीद नगर का समीर और मालिक सिटी का जुबेर है। तीनों ने पसोंडा से एक दिन के लिए किराए पर 6000 रुपये में मर्सिडीज कर ली थी। एआईएमआईएम की प्रत्याशी के समर्थन में घूम रहे थे। पुलिस दूसरी गाड़ी में घूमने वाले युवकों की भी तलाश कर रही है।
ये है पूरा मामला
रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे टि्वटर पर राम नाम के एक अकाउंट से 11 सेकेंड का एक वीडियो अपलोड़ किया गया। वीडियो में एक मर्सिडिज कार की खिड़की खोलकर कुछ युवक बैठे दिख रहे थे। दो युवक सनरूफ खोलकर खड़े थे। उसके आगे एक एसयूवी का सनरूफ खोलकर दो युवक बाहर निकले दिख रहे थे।
वीडियो के साथ लिखा गया था कि गाजियाबाद की रोड पर स्टंट बाजी बंद नहीं हुई। लोगों में पुलिस-प्रशासन का खौफ नहीं है। एक कार का नंबर भी दिया गया था।
वीडियो शनिवार शाम साढ़े पांच बजे का दिल्ली वजीराबाद रोड पर पसौंड़ा पुलिया के पास का बताया गया था। वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस, डीजीपी उत्तर प्रदेश, यातायात पुलिस गाजियाबाद, एडीजी को टैग किया है।उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से गाजियाबाद पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस गाजियाबाद की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।