Home Breaking News निधि गुप्‍ता की हत्या के आरोपी सूफियान के पैर में लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, 25 हजार का था इनाम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

निधि गुप्‍ता की हत्या के आरोपी सूफियान के पैर में लखनऊ पुलिस ने मारी गोली, 25 हजार का था इनाम

Share
Share

लखनऊ के निधि गुप्ता हत्‍याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी सूफियान को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने की खबर सामने आई. लखनऊ पुलिस की दुबग्‍गा इलाके में सूफियान के साथ मुठभेड़ हुई. इसी दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पीड़ित परिजनों ने आरोपी सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था.

निधि गुप्ता की मौत के बाद से सूफियान की गिरफ्तारी के लिए लगातार लखनऊ पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. लगातार मामले को लेकर जांच की जा रही थी. फोन की आखिरी लोकेशन से उसका पता लगाया गया. लोकेशन दुबग्गा इलाके की थी. पुलिस जैसे ही लोकेशन पर पहुंची सूफियान ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर दिया गया.

दिल्ली सरकार के थिंक टैंक ‘DDCD’ के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह बर्खास्त…दफ्तर में लगा ताला, पद के ‘राजनीति दुरुपयोग’ का आरोप

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, 19 वर्षीय युवती निधि के प्रेमी सूफियान पर उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंकने का आरोप लगा है. प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने निधि को नीचे फेंका था, जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत. इस मामले में लव जिहाद एंगल भी सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सूफियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी. यह घटना दुबग्गा थाना क्षेत्र के बसंत कुंज योजना सेक्टर एच की है.

See also  अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट! सेना ने राष्ट्रपति बजौम को किया गिरफ्तार, देश की सीमाएं सील

सूफियान पर था 25 हजार का इनाम 

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने इससे पहले कहा था कि धारा 302 व 3/5(1) के आरोपी सुफियान की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नंबर भी जारी किए गए थे. हालांकि, अब पुलिस ने लोकेशन का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की मां की तहरीर पर सूफियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...