Home Breaking News पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शख्स ने बीयर की बोतल से गोदकर की युवक की हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शख्स ने बीयर की बोतल से गोदकर की युवक की हत्या

Share
Share

नई दिल्ली। मानसरोवर पार्क इलाके में एक शख्स ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक युवक की बीयर की बोतल से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के कुछ घंटे के बाद ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान न्यू अशोक नगर निवासी हीरा के रूप में हुई है।

खून से लथपथ हालत में मिला था शव

जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि सोमवार रात साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि नत्थू कॉलोनी अंडरपास के पास एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है।

प्रेमी सचिन से मिलने के लिए पाकिस्तानी प्रेमिका ने 12 लाख में बेची जमीन, नेपाल के रास्ते पहुंची नोएडा

पुलिस ने उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास पूछताछ की तो पता चला जान गंवाने वाला शख्स फुटपाथ पर रहता था और कूड़ा बिनने का काम करता था।

मृतक की नहीं हो सकी पहचान

वह मूलरूप से कहां का रहने वाला था और उसके परिवार में कौन है, यह किसी को नहीं पता। एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अशोक नगर में रहने वाले हीरा ने उस युवक की हत्या की है।

पुलिस ने तलाश कर उसे न्यू अशोक नगर से हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह भी कूड़ा बिनने का काम करता है। उसे शक था कि उसकी पत्नी के युवक से अवैध संबंध है।

See also  दिल्ली पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, 4 साल से दे रही थी चकमा; ऐसे दबोची गई

रविवार को उसने फुटपाथ पर युवक के साथ बियर पी और उसके बाद उसी बियर की बोतल से उसके सिर, कमर व अन्य जगह कई वार कर हत्या कर दी। पुलिस मृतक के परिवार का पता करने का प्रयास कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...