Home Breaking News ‘गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं…’ स्वरा भास्कर का ट्विटर सस्पेंड, बापू पर Tweet पड़ गया महंगा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं…’ स्वरा भास्कर का ट्विटर सस्पेंड, बापू पर Tweet पड़ गया महंगा

Share
Share

मुंबई: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को परमानेंट रूप से सस्पेंड किए जाने पर निराशा जाहिर की है. भास्कर के अनुसार सस्पेंशन उनके दो पोस्ट पर कथित कॉपीराइट के कारण हुआ था, जिनमें से एक गणतंत्र दिवस की शुभकामना थी. गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने उल्लंघन नोटिस के स्क्रीनशॉट शेयर किए और किए गए ट्वीट पर अपनी सफाई दी.

स्वरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘डियर एक्स, दो ट्वीट्स की दो फोटोज को कॉपीराइट उल्लंघन बताया गया है. इस आधार पर मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया, मैं अब इसे एक्सेस नहीं कर पा रही हूं. मैंने वो दो फोटोज शेयर की हैं’.

स्वरा के इस ट्वीट के बाद हुआ अकाउंट सस्पेंड

स्वरा ने अपनी पोस्ट पर सफाई देते हुए लिखा, ‘गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं. ये एक फेमस नारा है कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है. यह बस एक मुहावरे जैसा है’. स्वरा ने सवाल उठाया कि उनकी बेटी की तस्वीर को कॉपीराइट उल्लंघन कैसे दिखाया जा सकता है. मेरे बच्चे की समानता पर किसका कॉपीराइट है? ये दोनों शिकायतें कॉपीराइट उल्लंघन के लिए बिल्कुल मजाक की तरह है. स्वरा ने कहा कि उनकी अभिव्यक्ति और बोलने की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश की गई है.

स्वरा भास्कर हमेशा से ही अपने विचारों और पॉलिटिकल ओपनियिन को लेकर मुखर रही हैं. रुख को लेकर मुखर रही हैं। उन्हें इसके कारण नफरत का भी सामना करना पड़ा है. फिलहाल स्वरा अपने मदरहुड का आनंद ले रही हैं और ब्रेक पर हैं. पिछली बार उन्हें फिल्म मीमांसा में देखा गया था जो 2022 में रिलीज हुई थी. अब उनकी अपकमिंग फिल्म मिसेज फलानी है. स्वरा ने 2023 में राजनेता फहाद अहमद से शादी की थी और उसी साल बेटी को जन्म दिया जिसका नाम राबिया है.

See also  'जैसी ग्राहक की डिमांड, वैसी मार्कशीट' 30 हजार में फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...