Home Breaking News डिवाइडर से टकराई बस में जा घुसी स्विफ्ट, यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में सवार 5 लोग जिंदा जले
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डिवाइडर से टकराई बस में जा घुसी स्विफ्ट, यमुना एक्सप्रेसवे पर कार में सवार 5 लोग जिंदा जले

Share
Share

उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार की अल सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक बस में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतना तेज था कि जोर की आवाज के साथ दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे. ये लोग तो शीशे तोड़ कर कूद गए और उनकी जान बच गई. जबकि कार में सवार पांच लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. ऐसे में यह सभी लोग कार के साथ जिंदा जल गए.

यह हादसा मथुरा के महावन थाना क्षेत्र मेंमाइलस्टोन संख्या 116 से 117 के बीच में हुआ. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग को तो काबू कर लिया, लेकिन इतने समय में दोनों गाड़ियां जलकर ढांचे में तब्दील हो चुकी थीं. वहीं कार में पांच लोगों समेत उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया. इसी प्रकार बस में सवार लोगों का भी सामान जलकर खाक हो गया. पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार हुई बस बिहार से चलकर दिल्ली जा रही थी.

बस का टायर फटने के बाद हादसा

पुलिस ने बताया कि चलती बस में अचानक ड्राइवर की आंख लगी और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इससे टायर ब्रस्ट हो गया. चूंकि स्पीड कम थी, इस लिए बस तिरछी होकर खड़ी हो गई. इतने में पीछे से आई तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार ने आकर बस में टक्कर मार दिया और देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में आग लग गई. हादसे के बाद बस में सवार लोग जैसे तैसे शीशे तोड़ कर बाहर निकल गए, लेकिन कार में सवार लोगों को इतना भी मौका नहीं मिला.

See also  मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 2 बसें आपस में टकराईं, 40 से ज्यादा यात्री घायल

कार सवार पांच लोगों की जिंदा मौत

पीछे आ रहे वाहनों में सवार लोगों ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कार में सवार सभी पांच लोग जल चुके थे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब घंटे भर के राहत कार्य के बाद आग बुझाने में सफलता मिली. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में भी दी गई, लेकिन आखिर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...