Home Breaking News खंभे से बांधकर पीटा, मुंह में पाेती कालिख, आधी मूंछ काटी… यूपी के बहराइच में दी तालिबानी सजा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खंभे से बांधकर पीटा, मुंह में पाेती कालिख, आधी मूंछ काटी… यूपी के बहराइच में दी तालिबानी सजा

Share
Share

बहराइच। इंटरनेट मीडिया पर एक युवक के मुंह पर कालिख पोतकर घुमाने का फोटो वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट के जरिए युवक ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दलित युवक को एक शख्स खंभे से बांधता दिख रहा है। वह वीडियो बनाने वालों से लगातार कह रहा था कि वीडियो को फेसबुक पर डाल दो। घटना हरदी थाना क्षेत्र के राजीचौराहा की बताई जा रही है।

इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) पर किए गए पोस्ट में पोस्ट करने वाले युवक ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में तालिबान राज कायम, हरदी थाना के राजीचौराहा पर सवर्ण दबंगों द्वारा जातीय उत्पीड़न में एक दलित शख्स को मारा पीटा गया और उसके मुंह पर कालिख पोती गई। उस व्यक्ति को चौराहे पर घुमाया गया। फोटो हरदी थाना के राजीचौराहा का बताया जा रहा है।

फोटो वायरल होने के बाद अलर्ट हुई पुल‍िस 

फोटो के इंटरनेट मीडिया के फेसबुक पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि देर शाम इंटरनेट मीडिया पर फेसबुक के जरिए घटना की जानकारी मिली है। घटना की तहकीकात की जा रही है। पीड़ित युवक की पहचान हो गई है। युवक हिंदूपुरवा के बरकटनपुरवा का रहने वाला है। पीड़ित युवक से आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर मारा पीटा और कालिख पोतकर घुमाया। एसओ ने बताया की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

See also  भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का गायत्री औरा बिल्डर पर धरना प्रदर्शन

चोरी का लगाया आरोप 

बीते बुधवार को पीड़‍ित युवक उसके पड़ोसी गांव कोटिया के कुछ लोगों ने स्थानीय बाजार के राजी चौराहे पर चोरी के आरोप में पकड़ लिया था। पीड़ित ने बताया क‍ि मैं बुधवार की दोपहर घर का कुछ सामान लेने बाजार गया था। वहां आरोप‍ितों ने मुझे दुकानों से चोरी करने का आरोप लगाकर पकड़ लिया। जबकि मेरे पास चोरी का कोई सामान भी नहीं था। इसके बाद आरोप‍ित मुझे पीटने लगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...