Home Breaking News गाजियाबाद में गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा हत्या का आरोपी, बोला- कप्तान साहब माफ कर दो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में गले में तख्ती लटकाकर थाने पहुंचा हत्या का आरोपी, बोला- कप्तान साहब माफ कर दो

Share
Share

गाजियाबाद/लोनी। देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सोमवार को एक युवक थाने जाने के दौरान रास्ते में गिड़गिड़ाते हुए बोला- ‘माफ कर दो, एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने आया हूं।’ यह सुनकर थाने में मौजूद लोग भी चौक गए।उसने पैर में गोली लगने के डर से उसने सरेंडर करने की बात कही। इसके बाद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

गले में तख्ती डालकर किया सरेंडर

यह पूरा मामला ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के पचायरा गांव का है। यहां पर बिजली मिस्त्री की हत्या में शामिल एक बदमाश सुहेल ने सोमवार को गले में तख्ती डालकर लोनी बार्डर थाने पर सरेंडर कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

बोला- जीवन में नहीं करूंगा अपराध, माफ कर दो

इससे पहले सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक लोनी बस डिपो से बार्डर थाने की ओर जाता दिखाई दिया। उसके गले में एक तख्ती पड़ी थी। जिसपर लिखा था कप्तान साहब माफ कर दो, एसपी देहात साहब माफ कर दो। मैं एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने आया हूं। आगे से जीवन में कोई अपराध नहीं करूंगा। पैर में गोली लगने के डर से उसने सरेंडर करने की बात कही।

आत्म समर्पण का वीडियो हुआ वायरल

वहीं, सड़क पर चलते लोग उसकी वीडियो बना रहे थे। कुछ ही देर बाद उसके आत्म समर्पण को जाते हुए का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं।

See also  UP: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या, शव को ड्रम में भरकर डाला सीमेंट

आत्म समर्पण के बाद होगी कानूनी कार्रवाई

उधर, आरोपित बदमाश सुहेल ने थाने में मौजूद प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पवार के समक्ष जाकर आत्म समर्पण किया। इस पूरे मामले में बार्डर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित टीला मोड़ थाने से फरार चल रहा है। उसे गिरफ्तार कर ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को सौंपा गया है। इस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...