Home Breaking News असुरक्षित श्रेणी में शामिल था कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल, लोनिवि ने की अनदेखी
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

असुरक्षित श्रेणी में शामिल था कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल, लोनिवि ने की अनदेखी

Share
Share

कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल विभागों की आपसी खींचतान में टूट गया। बीते वर्ष शासन के निर्देश पर कराए गए पुलों के सेफ्टी ऑडिट में इस पुल की मरम्मत और सुरक्षा कार्य कराने की जरूरत बताई गई थी। लेकिन बजट न मिलने से जो काम होने थे वो नहीं हुए और अब नतीजा सबके सामने है।

बीते वर्ष 2022 अक्तूबर में शासन की ओर से पुलों के सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए गए थे। दिसंबर में लोनिवि ने सेफ्टी ऑडिट संबंधी रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। शासन की ओर से इनमें से कुछ पुलों को पूरी तरह से बंद करने, जबकि कुछ की मरम्मत की जरूरत बताई गई थी। शासन के सूत्रों की मानें तो कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल का सेफ्टी ऑडिट आईआईटी बीएचयू बनारस की ओर से किया गया था। संस्थान ने पुल को खतरा बताते हुए सुरक्षा कार्य करने की जरूरत बताई थी।

Azam Khan फिर जाएंगे जेल? हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

इस पर लोनिवि की ओर से इस पुल की मरम्मत के लिए चार करोड़ 44 लाख 93 हजार रुपये का इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया था। लोनिवि की ओर से यह पैसा राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि (एसडीएमएफ) में मांगा गया था। लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को यह कहकर अस्वीकार कर दिया कि मानकों के अनुसार, पुलों की मरम्मत के लिए एसडीएमएफ में पैसा नहीं दिया जा सकता है। फिर तब से अब तक कुछ नहीं हुआ और बृहस्पतिवार को पुल का एक हिस्सा ढह गया।

See also  प्रधानमंत्री मोदी को भाए 'काफल', सीएम धामी को पत्र लिख जताया आभार, इन बातों का किया खास जिक्र

लोनिवि ने क्या कार्रवाई की, दो दिन में प्रस्तुत करें रिपोर्ट

बीते वर्ष सेफ्टी ऑडिट में असुरक्षित पाए गए पुलों के संबंध में लोनिवि ने क्या कार्रवाई की, इस संबंध में शासन ने विभाग से दो दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है। अनु सचिव दिनेश कुमार पुनेठा ने प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक कुमार यादव को पत्र लिखकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...