Home Breaking News 7 दिन तक डर के साए में रहा लिफ्ट में फसने वाला बच्चा अब जाने लगा स्कूल
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

7 दिन तक डर के साए में रहा लिफ्ट में फसने वाला बच्चा अब जाने लगा स्कूल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी (Paramount Emotions Society) में लिफ्ट में फंसने के एक सप्ताह बाद बच्चे ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। लिफ्ट में फंसने के बाद बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ था। लिफ्ट में जाने से कतरा रहा था।

बच्चे की मां मंजू सिंह ने बताया कि बच्चा एक सप्ताह के बाद स्कूल गया। वह अभी भी काफी डरा व सहमा हुआ है। मंजू सिंह ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों पर शांति भंग की कार्रवाई कर इतिश्री कर ली है।

असली गुनहगारों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई

पुलिस असली गुनहगारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वह समस्या का स्थायी समाधान चाहती हैं। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्या से रूबरू करांएगी। जिलाधिकारी के मुलाकात के दौरान सोसायटी के लोगों का प्रतिनिधिमंडल उनके साथ होगा। जो जिलाधिकारी को सोसायटी से व्याप्त समस्याओं के समाधान के निदान को ज्ञापन भी सौंपेगा।

यह है पूरा मामला

ग्रेनो वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में चार अक्टूबर को बच्चा लिफ्ट में फंस गया था। बच्चा 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। अलार्म बजाकर मदद मांगता रहा। बच्चे ने लिफ्ट में लगे आपातकालीन फोन (इंटरकाम सेवा) से भी कई बार मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा गार्ड अथवा रखरखाव प्रबंधन के कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया।

बच्चे की तलाश शुरू होने के करीब 45 मिनट के बाद उसे बेसुध अवस्था में लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका। बिल्डर प्रबंधन ने मौके पर ड्यूटी दे रहे गार्ड को हटाकर इतिश्री कर ली है।

See also  पांच गिरफ्तार 2 वाहन जब्त-----------

सुरक्षा गार्डों को नहीं कोई प्रशिक्षण

सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी की सुरक्षा में लगे गार्डों को कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। पहले भी लिफ्ट में सोसयटी के कई लोग फंस चुके हैं। पूरी सोसायटी इस समस्या का स्थायी समाधान चाहती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...