Home Breaking News बहू नहीं दे रही थी भाव, ससुर ने कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर फंदे से लटककर दी जान, शाहजहांपुर में दो मौतों से हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहू नहीं दे रही थी भाव, ससुर ने कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर फंदे से लटककर दी जान, शाहजहांपुर में दो मौतों से हड़कंप

Share
Share

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जनपद में ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. चर्चा है कि अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या की गई है. घटना के बाद आरोपी ससुर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना थाना कांट क्षेत्र के कुर्रिया गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले राजपाल ने बुधवार की सुबह कुल्हाड़ी से अपनी बहू सुमित्रा पर हमला कर दिया. ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से कई ताबड़तोड़ वार किए और उसकी गला काट कर निर्मम हत्या कर दी.

चर्चा है कि आरोपी ससुर अपनी बहू सुमित्रा पर शक करता था, जिसके चलते यह हत्या की गई है. महिला का पति हापुड़ में ट्रक ड्राइवर है जो ज्यादातर घर के बाहर रहता है. घटना को अजांम देने के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने पड़ताल शुरू की.

बहू की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर राजपाल ने गांव से दूर आम के बाग में आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने बहू और ससुर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी का कहना है कि बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने आत्महत्या की है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

See also  अगले हफ्ते हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, विधान परिषद में इन चार के नामों पर मुहर लगने के आसार
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...