Home Breaking News महिला के मायके में चाकू लेकर घुसा पूर्व पति, दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

महिला के मायके में चाकू लेकर घुसा पूर्व पति, दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

Share
Share

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं काफी बढ़ी हुईं हैं. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शनिवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति की उसकी बहन के पूर्व पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना कल्याणवास के ब्लॉक 44 में हुई है. जिस शख्स की बेरहमी से हत्या की गई उसका नाम नीरज बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि घटना के पीछे उत्तराखंड से आई नीरज की बहन के पूर्व पति का हाथ है. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नीरज, उनकी पत्नी विमल (38) और उनकी मां सुनीता (60) पर पूर्वी दिल्ली स्थित कल्याणपुरी आवास पर हमला किया और फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि नीरज को उसके बेटे विनीत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार के बाकी घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक चश्मदीद के अनुसार नीरज और विनीत (बेटा) शनिवार की सुबह गहरी नींद में थे. तभी महेंद्र उनके फ्लैट में घुसा और नीरज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आगाज, संसार सिंह चढ़ाएंगे दर्शनी गिलाफ

पुलिस ने कहा कि जब विनीत की दादी और मां नीरज को बचाने आईं तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि चश्मदीद का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

त्रिलोकपुरी में 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या

See also  नाले में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, परिवार में छाया मातम

इसके साथ ही पुलिस ने दूसरी वारदात का जिक्र करते हुए बताया कि एक अन्य घटना में शनिवार दोपहर पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

कार मैकेनिक की गोली मारकर की हत्या

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के अमन विहार इलाके में बाइक सवार दो हमलावरों ने एक कार मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को हुई. मृतक की पहचान बेगमपुर निवासी योगेश के रूप में की गई है. इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि बाइक सवार दो हमलावरों ने अमन विहार इलाके में योगेश की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए अग्रसेन अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...