Home Breaking News होटल के रूम नंबर 209 में दोस्त संग ठहरी लड़की, अगले दिन संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, 22 दिन बाद बनने वाली थी दुल्हन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

होटल के रूम नंबर 209 में दोस्त संग ठहरी लड़की, अगले दिन संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, 22 दिन बाद बनने वाली थी दुल्हन

Share
Share

गाजियाबाद के डासना इलाके स्थित एक होटल में रविवार को युवती का शव मिला. निकाह की शॉपिंग करने के लिए युवती दो दिन पहले ही हापुड़ से आई थी और अपने दोस्त के संग होटल में ठहरी थी. पुलिस जांच में मृतका के मुंह से झाग आने की बात सामने आई है.

मृतक युवती की पहचान धौलाना हापुड़ निवासी 23 साल की शहजादी के रूप में हुई हैं. शहजादी की शादी अगले महीने नवंबर में दिल्ली निवासी एक युवक के साथ शादी होने वाली थी. बीते शुक्रवार को युवती अपने एक अजरुद्दीन के साथ शादी की शॉपिंग करने के बहाने अपने घर से आई थी और बीते अक्टूबर को रात 11 बजे के करीब डासना के अनंत होटल में अपने साथी अजरूद्दीन के साथ रुकने के लिए पहुंची थी.

कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, डिप्रेशन का शिकार है आरोपी

होटल स्टाफ ने उन्हें कमरा नंबर 209 अलॉट किया था. उसी कमरे में दूसरे दिन सुबह संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिली. युवती के साथ होटल में रुके साथी अजरुद्दीन ने ही शहजादी के भाई दानिश को फोन कर इस संबंध में सूचना दी थी.

सूचना मिलने पर स्थानीय वेवसिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल के कमरे में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका के भाई दानिश ने बहन शहजादी की मौत को हत्या करार दिया है और अजरुद्दीन पर ही आरोप लगाया है.

उधर, अजरुद्दीन शनिवार रात होटल में कमरे की चाभी देकर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अब पुलिस सुसाइड और हत्या सहित कई एंगल पर घटना की जांच में जुटी है.

See also  Ghaziabad: पैसिफिक मॉल के स्पा में चल रहा था देह-व्यापार, पुलिस ने छापा मार कई लड़के-लड़कियों को पकड़ा

बताया गया कि पहले भी डासना इलाके के रोहन एनक्लेव स्थित इसी अनंत होटल में एक युवती की मौत हो चुकी है. अब दूसरा मामला सामने आया है. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस की जांच जारी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...