Home Breaking News नोएडा में वाहन चुराकर पा‌र्ट्स बेचने वाले गिरोह का मुखिया दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में वाहन चुराकर पा‌र्ट्स बेचने वाले गिरोह का मुखिया दबोचा

Share
Share

नोएडा : सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने सेक्टर-62 स्थित टेक महिद्रा कंपनी के पास शुक्रवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुखिया को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अमरोहा निवासी मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों को पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित गिरोह बनाकर काम करता है। गिरोह में छह सदस्य हैं। इसमें महेश, रविकांत, सुनील, आमिर, मुसेतीन, बलराम उर्फ आर्यन शामिल हैं। गिरोह का मुखिया मोहम्मद आमिर गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा और दिल्ली सहित एनसीआर बेल्ट में दोपहिया को खुद और अपने सदस्यों से चोरी करवाकर अमरोहा स्थित मुखिया स्पेयर पा‌र्ट्स में एकत्रित करता था। जब वाहनों की संख्या 10-15 हो जाती थी, तब गिरोह में शामिल महेश से संपर्क कर वाहन को दिल्ली स्थित मायापुरी गोदाम में लाता था। इसके लिए दिल्ली के मायापुरी के रहने वाले सुनील और रविकांत की मदद ली जाती थी।

रविकांत के पास में 10-12 लोडर हैं। इन्हीं लोडर से दोपहिया को अमरोहा से दिल्ली लाया जाता था। सुनील मरीक गिरोह में शामिल रविकांत का चालक है। आरोपित पिछले पांच-छह वर्षों से महेश के गोदाम में वाहन को काटकर उनके पा‌र्ट्स को अलग करके बेच रहे थे। गिरोह में बलराम उर्फ आर्यन भी हैं, जो अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर एनसीआर से दोपहिया को चोरी करवाता था। एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर-58 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गिरोह में शामिल सुनील मरीक, रविकांत, महेश कुमार को 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका था। इनके कब्जे से चोरी के 21 बाइक, तीन स्कूटी, एक लोडर व दो इंजन बरामद हुए थे। आरोपित के पास से चोरी के वाहनों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

See also  Navodaya student death case: आखिर क्यों छिपाई गई 8 दिन लैब की जांच रिपोर्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...