Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बुलेट बाइक चोरी करने वाले पहलवान गैंग का सरगना और साथी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बुलेट बाइक चोरी करने वाले पहलवान गैंग का सरगना और साथी गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जिसका नाम पहलवान है। पहलवान गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में पलक झपकते ही बाइक को साफ कर देता है। रविवार पुलिस ने पहलवान गिरोह के सरगना और उसके साथी को चोरी की 9 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने लेबर गोल चक्कर के पास से शिवम सिंह चौहान पुत्र गोविन्द तथा बोबी पुत्र शिव सिंह को चोरी की 1 फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बाइक चोर हैं। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चूहडपुर अंडरपास के पास झाडियों से चोरी की 8 मोटर साइकिल बरामद की।

बुलेट बाइक पहली पसंद

पकड़े गए बाइक चोरों की बाबत पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक शातिर किस्म के वाहन चोर हैं।शिवम गैंग का सरगना है इस गैंग का नाम पहलवान गैंग है। यह गैंग नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सक्रिय है। इस गैंग के सदस्यों को बुलेट बाइक बेहद पसंद हैं, लिए बुलेट को निशाना बनाकर रेकी करके चोरी करते हैं। चोरी की गई मोटर साइकिलों को मन माफिक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।

बरामद बाइकों का विवरण

1.मोटर साइकिल अपाचे UP13CB9115 थाना बीटा -2

2. मोटर साइकिल बुलट रॉयल इनफील्ड PB53B6636

3. मोटर साइकिल बुलट रॉयल इनफील्ड CH01BH4792

4.मोटर साइकिल बुलट रॉयल इनफील्ड DL6SBE7589, ई-पुलिस स्टेशन एमबी थेप्ट क्राइम ब्रांच दिल्ली।

See also  रोजगार और आधुनिक सुविधाओं के लिए पर्यटन के मंच पर ग्रामीण संस्कृति करेगी प्रदर्शन

5. मोटर साइकिल स्पलैण्डर चैचिस नम्बर MBLHA10ASDHD62473

6. मोटर साइकिल पल्सर BR50N2597

7. मोटर साइकिल यमाहा UP80FA7499

8. मोटर साइकिल पैशन DL4SAR4381

9. मोटर साइकिल स्पलैण्डर UP16BX2348

कौन हैं पकड़े गए बाइक चोर

1. शिवम सिंह चौहान पुत्र गोविन्द निवासी मढी हवेली थाना सौरिक जिला कन्नौज, हाल पता आई 286 अल्फा 2 थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।

2. बोबी पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम समायन नगरिया थाना अहरवा कटरा जनपद औरया

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...