Home Breaking News सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ठाणे से गिरफ्तार, आरोपी ने कबूल किया अपराध
Breaking Newsराष्ट्रीय

सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ठाणे से गिरफ्तार, आरोपी ने कबूल किया अपराध

Share
Share

मुंबई: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाले शख्स को आखिरकार मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया अभी इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुख्य आरोपी को हीरानंदानी एस्टेट ठाणे से गिरफ्तार किया. हमलावर का नाम विजय दास बताया जा रहा है. वह एक वेटर के रूप में एक रेस्टोरेंट में काम करता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है. पुलिस उससे पूछताछ कर वारदात की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करेगी. ऐसे कई बड़े सवाल है जो पुलिस के लिए जानना चुनौतीपूर्ण है. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर इस वारदात की कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है.

आरोपी ने कैसे इस पूरे वारदात को अंजाम दिया जबकि फिल्म अभिनेताओं की घर की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. एक्टर के खुद के बॉउंसर होते हैं ऐसे में वह कैसे एक बड़े एक्टर के बेडरूम तक पहुंच सका. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है इस वारदात में और कौन लोग शामिल हैं. हमले के पीछे उसकी क्या मंशा थी. वह कब से हमले की योजना बना रहा था. ऐसे बहुत सारे प्रश्न हैं जिसका पता लगाया जाना है.

See also  सीमा विवाद के बीच पहली बार आमने-सामने होंगे PM मोदी-जिनपिंग

बता दें कि मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में सैफ को 6 जगहों पर चोटें आई थी. यह हमला उस समय किया गया था जब वे सो रहे थे. रात करीब 2.30 पर उनके ऊपर हमला हुआ था. वारदात के बाद हमलावर घटनास्थल से फराह हो गया था. सैफ अली खान खुद किसी तरह से मुंबई के चर्चित लीलावती अस्पताल ऑटो करके घायल अवस्था में पहुंचे.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...