उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीच सड़क बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक के कनपटी पर गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर किया गया. घायल युवक पिछले कई सालों से पंजाब में रह रहा था और 2 दिन पहले ही वो अपने घर पर आया था. युवक को गोली मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.
यह घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के बाबू जई इलाके में हुई. रविवार शाम साढ़े सात बजे शाम बाइक सवार कुछ बदमाशों ने 28 वर्षीय शोएब नाम के युवक के सटकर कनपटी पर गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घायल शोएब पिछले कई सालों से पंजाब में रह रहा था और वहीं उसने शादी भी की थी. दो दिन पहले ही वह अपने घर घूमने आया था.
बीच सड़क युवक को मारी गोली
वायरल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि दो बाइक पर पांच युवक सवार हैं और एक पीछे पैदल आ रहा है. एक तरफ से शोएब एक बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर बड़े आराम से चल रहा है. एक बाइक ठीक उसके सामने आकर रुकती है. शोएब साइड से निकल जाता है. दूसरी बाइक पर दो युवक तेजी से शोएब के सामने से निकलते हैं.
शोएब के सामने से एक युवक सफेद टी-शर्ट और नीली जींस पहनकर पैद चलकर आता है. जैसे ही वो शोएब के नजदीक पहुंचता है पिस्तौल निकलकर उसके सिर पर गोली मार देता है और शोएब बच्ची के साथ नीचे गिर जाता है. फिर आरोपी बाइक पर बैठकर अपने साथियों के साथ भाग जाता है. इतने में चीखपुकार मचने लगती है और भीड़ जमा होती है. फिर तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया जाता है.
घायल शोएब को बरेली रेफर किया गया
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत ही उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया. शोएब की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और जांच शुरू की.
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी
वहीं इस मामले पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गईं हैं. युवकों गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. पुलिस गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.