Home Breaking News चेन्नई के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन, डेविड मिलर नहीं होंगे उपलब्ध
Breaking Newsखेल

चेन्नई के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन, डेविड मिलर नहीं होंगे उपलब्ध

Share
Share

नई दिल्ली। IPL 2023 CSK vs GT Playing 11: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को धोनी और हार्दिक पांड्या एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। दोनों ही बार गुजरात ने बाजी मारी है। इस बार दोनों ही टीमें आंकड़े बदलने को देखेंगी।

गौरतलब हो कि गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स, सीएसके के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। हालांकि, यह आसान नहीं होगा, क्योंकि अनुभवी धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने एक मजबूत टीम बनाई है। गुजरात के पास भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो मैच का रूख कभी भी बदल सकते हैं। गुजरात ने जहां केन विलियमसन को मिनी ऑक्शन में खरीदा है तो वहीं, सीएसके ने बेन स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल किया है।

केन विलियमसन के अनुभव का मिलेगा फायदा

गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक जड़ चुके हैं। पिछले सीजन में भी गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। केन विलियमसन के आने से टॉप ऑर्डर को बल मिला है। मध्यक्रम में डेविड मिलर, मैथ्यू वेड और राहुल तेवतिया मौजूद हैं। गेंदबाजी लाइन-अप में शमी और अल्जारी जोसेफ जैसे घातक गेंदबाज हैं तो स्पिन में राशिद खान लीड कर सकते हैं।

दो शादी करेंगे हम…युवती की जिद: प्रेमी से विवाह करने को लेकर हंगामा, कुर्सियां पटकीं और मोबाइल तोड़ा

बेन स्टोक्स के आने से चेन्नई हुई मजबूत

See also  नॉएडा में पुलिस ने ऑटो में लिफ्ट देकर लूटने वालों को किया गिरफ्तार

बता चेन्नई कि करें तो पिछला सीजन सीएसके के फैंस के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम 9वें स्थान पर रही। इस बार धोनी की अगुवाई में टीम टूर्नामेंट जीतना चाहेगी। टीम को ऋतुराज और डेवोन कॉनवे ताबड़तोड़ शुरुआत देने में माहिर हैं। नंबर 2-3 और चार पर अंबाती रायडू, मोईन अली और शिवम दूबे मौजूद हैं। मध्यक्रम में कप्तान धोनी और जडेजा मैच का रूख बदलने में सक्षम हैं। बेन स्टोक्स के आने से सीएसके को और मजबूती मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...