Home Breaking News पहाड़ पर 600 मीटर दूर दिखी बारात, स्वागत की थी तैयारी, फिर यूं मौत के मुंह में चले गए 25 बाराती
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

पहाड़ पर 600 मीटर दूर दिखी बारात, स्वागत की थी तैयारी, फिर यूं मौत के मुंह में चले गए 25 बाराती

Share
Share

 पौड़ी : हंसी खुशी बराती हरिद्वार से पौड़ी दुल्‍हन लेने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही बरात की बस हादसे की शिकार हो गई और चीख पुकार मच गई। मंगलवार देर शाम जैसे ही घर पर इस हादसे की सूचना मिली तो जश्‍न की जगर मातम पसर गया। हादसे में 25 लोगों की मौत की आशंका है और 20 घायलों को खाई से निकालकर अस्‍पतालों में पहुंचाया गया है।

गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्‍स ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी दुर्घटनास्‍थल पर पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने बुधवार को अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि सरकार पीडि़तों की हर संभव मदद करने को तत्‍पर है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सभी अपनों की कुशलता जानने के लिए मोबाइल पर फोन करने लगे। वहीं दूसरी ओर घटनास्‍थल पर चीख पुकार मच गई। सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण राहत बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान स्‍थानीय ग्रामीणों ने साहस का परियच दिया और खाई में उतर का राहत बचाव कार्य शुरू किया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य में तेजी लाई गई। मंगलवार रात भर टीमें कार्य में लगी रहीं। बुधवार तड़के भी टीमों ने रेस्‍क्‍यू अभियान शुरू किया। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक चले राहत बचाव कार्य में खाई से 10 शव निकाले जा चुके हैं। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम खाई से शव निकलने में जुटी हुई है।

See also  रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...