Home Breaking News पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, शव को ले जाते समय हार्ट अटैक से हुई मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, शव को ले जाते समय हार्ट अटैक से हुई मौत

Share
Share

मौत कब, कैसे और कहां आ जाए, ये तो कोई भी नहीं बता सकता और न ही सोच सकता है. ठीक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कानपुर से, जिसे जानकर हर कोई हैरान है. किसने सोचा था कि यहां पिता की मौत के बाद उनकी डेड बॉडी ले जा रहे बेटे की भी मौत हो जाएगी. जी हां, सुनने में यह बेशक अजीब लग रहा है, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है.

कानपुर के रहने वाले लईक अहमद काफी समय से बीमार थे. उनकी 20 मार्च को बीमारी के कारण अस्पताल में मौत हो गई. बेटा अतीक अपने पापा से बेइंतहां मोहब्बत करता था. इसलिए उसे किसी ने नहीं बताया कि पिता की मौत हो गई है. शव को परिवार वाले गाड़ी से घर ले जाने लगे. अतीक बाइक से उस एंबुलेंस के पीछे-पीछे चल रहा रथा, जिसमें उसके पिता का शव था. रास्ते में जैसे ही उसे पता चला कि पापा की मौत हो गई है तो उसे धक्का लगा.

हार्ट अटैक से हुई मौत

अतीक रास्ते में ही गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पता चला अतीक को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद पिता और पुत्र का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया तथा परिवार और स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया.

पापा के करीब था अतीक

परिवार के सदस्यों ने बताया कि लईक अहमद के दो बेटों में से छोटा बेटा अतीक हमेशा से अपने पिता के करीब रहा था. पिता और पुत्र के शवों को स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया गया. परिवार ने बताया- अतीक अपने पिता के इतना करीब था कि उनके बिना एक पल भी नहीं रह पाता था. घर में दो-दो मौत से मातम छाया हुआ है.

See also  कानपुर में दुर्घटना में महिला की मौत पर पुलिस चौकी में भीड़ ने लगाई आग
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...