Home Breaking News अतिवृष्टि से गिर्थी नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे में आया चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

अतिवृष्टि से गिर्थी नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे में आया चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल

Share
Share

चमोली: चमोली जिले के मलारी सुमना में चीन सीमा पर हिमखंड टूटने की घटना हुई है।

बताया गया कि भारत-चीन सीमा पर मलारी से सुमना रिमखिम मोटर मार्ग पर मलारी से दो किमी दूरी पर हिमखंड टूटा है। जिस कारण बॉर्डर एरिया को जोड़ने वाला बैली ब्रिज खतरे में आ गया है। हिमखंड टूटने की घटना से करीब तीन किलोमीटर का एरिया चपेट में आ गया है।

वहीं गिर्थी गंगा ऊफान पर है। जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर ग्रेफ कैंप से आगे गिर्थी गंगा नदी में अत्यधिक पानी/मलबा आने के कारण उक्त नदी पर बने गैफ के पुल का एबेटमेन्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त मोटर पुल पर आम जनमानस का आवागमन नहीं था उक्त पुल का प्रयोग सिर्फ सेना/गैफ द्वारा किया जाता था। उक्त क्षेत्र आबादी वाला नहीं है।

आज रविवार का दिन है खास, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय

चार जनपदों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

रविवार को देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के चार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन चार जनपदों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

शासन स्तर पर भी अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश जिलाधिकारियों को जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में प्रवास कर इन कार्यों को प्रभावी बनाएं।

डीएम के अधिकारियों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश

देहरादून में रविवार से लेकर सोमवार तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने का मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने अपने कार्यालय से संबंधित अधिकारियों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

See also  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर बदनुमा दाग, क्रिकेटर को धमकाने पर सचिव समेत 7 के खिलाफ FIR दर्ज

कहा कि वे प्रत्येक स्तर पर तत्परता व सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरतने, किसी भी आपदा/ दुर्घटना को स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करें। जिलाधिकारी ने लोनिवि, एनएच, एनएचआइ, पीएमजीएवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें।

समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के मोबाइल स्विच आफ नहीं रहेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...