Home Breaking News Asia Cup 2023 की टीम इंडिया में हो सकती है इस खिलाड़ी की अचानक एंट्री
Breaking Newsखेल

Asia Cup 2023 की टीम इंडिया में हो सकती है इस खिलाड़ी की अचानक एंट्री

Share
Share

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वहीं इसके बाद होने वाले एशिया कप को लेकर अभी तक टीम का एलान नहीं हुआ और सभी की नजरें उसपर टिकी हुई हैं. लंबे समय के बाद टीम में लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी देखने को मिल सकती है. वहीं तिलक वर्मा की भी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए होने वाली प्रारंभिक टीम के एलान में उनका नाम देखने को मिल सकता है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान 20 अगस्त को हो सकता है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह की मैच फिटनेस को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त को पहला टी20 मुकाबला खेलना है. वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से संजू सैमसन की टीम में जगह मुश्किल दिख रही है और दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में ईशान किशन को शामिल किया जाना पक्का माना जा रहा है.

आज का पंचांग 15 अगस्त 2023: सावन का सातवां मंगला गौरी व्रत, दर्श अमावस्या, दूर होगा मंगल दोष, जानें शुभ-अशुभ समय

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के नेतृत्व में वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम की जगह पर 18 सदस्यीय टीम का एलान किया जा सकता है. इससे तिलक वर्मा को भी शामिल करने का मौका मिल जाएगा. श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल अभी लगभग 80 फीसदी पूरी तरह से फिट हो चुकी हैं और एशिया कप से पहले वह 100 फीसदी फिट हो जायेंगे.

See also  "रोहित भाई ने यह कहा था कि...", पंत ने मजेदार स्टाइल में किया शतक के पीछे के राज का खुलासा

तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अपने प्रदर्शन से पेश की वनडे टीम दावेदारी

अपनी डेब्यू सीरीज में ही तिलक वर्मा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे सभी काफी प्रभावित दिखाई दिए. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें आगामी वनडे टीम में शामिल करने तक की सलाह भी दी है. तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 57.33 के औसत से कुल 173 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने आखिरी मुकाबले में गेंद से भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...