नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पाम ओलंपिया सोसाइटी में रविवार देर रात से बिजली आपूर्ति बाधित है जो अब तक (खबर लिखे जाने तक) बहाल नहीं हो पाई है।
मुख्य लाइन में फाल्ट होने की चलते रविवार रात करीब 11:00 बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई डीजल जेनरेटर चलाकर बिजली आपूर्ति को बहाल किया गया, लेकिन वह भी जवाब दे गया।
नोएडा: सेक्टर 88 के वेयरहाउस में लगी भीषण, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मेंटेनेंस प्रबंधन फाल्ट दूर करने में जुटा है। निवासी आक्रोश जता रहे हैं। नोएडा एक्सटेंशन में स्थित पाम ओलंपिया सोसायटी में रविरवा रात 11 बजे से पावर कट है।