Home Breaking News पति-पत्नी में हुआ विवाद, तलाक पर पहुंच गई बात, पति ने Apple की खड़ी कर दी खाट
Breaking Newsव्यापार

पति-पत्नी में हुआ विवाद, तलाक पर पहुंच गई बात, पति ने Apple की खड़ी कर दी खाट

Share
Share

फोन की वजह से कई घरों में अक्सर कलेश होती है. इसी फोन की वजह से कई बार पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ जाती है. लेकिन इस सबके बीच में शायद ही कोई ऐसा कोई पति हो जिसने अपने तलाक के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल से मुआवजा मांगा हो और इसके लिए कोर्ट में केस कर दिया हो.

ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड में सामने आया है, जहां बिजनेसमैन पति की पोल एपल की वजह से खुल गई और जिसके चलते उसकी पत्नी ने उससे तलाक की मांग कर दी. इसके बाद पत्नी की तलाक की मांग से भड़के हुए पति ने एपल से 52 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग कर दी है.

क्या है पूरा मामला, जिसके बाद पत्नी ने मांगा तलाक?

इंग्लैंड के एक बिजनेसमैन ने अपने आईफोन से कॉल गर्ल को कुछ मैसेज किए और इन मैसेज को बाद में उसने डिलीट कर दिया. कॉल गर्ल को किए गए मैसेज को डिलीट किए जाने के बाद भी उसकी पत्नी ने पढ़ लिया और उसके बाद अपने पति से तलाक की मांग की.

दरअसल बिजनेसमैन पति ने जिस आईडी से एपल आईफोन पर लॉगिन किया हुआ था, उसी आईडी से घर में मौजूद मैकबुक पर भी लॉगिन किया हुआ था. जिसके चलते उसकी पत्नी ने मैकबुक पर अपने पति के कॉल गर्ल को किए हुए मैसेज पढ़ लिए.

एपल देता है फैमिली शेयरिंग फीचर

एपल अपने डिवाइस में फैमिली शेयरिंग फीचर की सुविधा देता है. इस फीचर में आप एक ही आईडी से 5 एपल डिवाइस को लॉगिन कर सकते हैं और इन डिवाइस में फोटो, वीडियो और बाकी कंटेंट अपने आप शेयर होता रहता है.

See also  ‘राहुल गांधी के पास मौका था... लेकिन अब वो पीएम नहीं बनने वाले’, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का हमला

पति ने मांगा 52 करोड़ का मुआवजा

पत्नी के तलाक मांगने पर नाराज पति ने एपल पर इंग्लैंड की कोर्ट में केस दायर कर दिया और उसने एपल पर घर तोड़ने का आरोप लगाते हुए 5 मिलियन पाउंड की डिमांउ की. ये रकम भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 52 करोड़ रुपए होती है. पति का कहना है कि एपल को साफतौर पर यह जानकारी देनी चाहिए कि यदि एक ही एपल आईडी कई डिवाइस में लॉगिन है तो सभी डिवाइस से कंटेंट डिलीट करने होंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...