Home Breaking News धनतेरस से दिवाली तक नहीं होगी बिजली कटौती, योगी सरकार ने अधिकारियों को दिया आदेश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

धनतेरस से दिवाली तक नहीं होगी बिजली कटौती, योगी सरकार ने अधिकारियों को दिया आदेश

Share
Share

लखनऊ। प्रकाश पर्व दीपावाली के अवसर पर प्रदेशवासियों को बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन धनतेरस से दीपावली तक प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारियों में जुटा है।

अवरोधों को दूर करने के न‍िर्देश 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि धनतेरस एवं दीपावली जैसे त्योहारों पर पूरे प्रदेश को कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं व विद्युत निगम के अधिकारियों को सभी क्षेत्रों को कटौती मुक्त रखने के इंतजाम करने को कहा है। कहा है कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सावधानी बरतें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें।

विशेष कंट्रोल रूम बनेंगे 

अध्यक्ष ने डिस्काम के प्रबंध निदेशकों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि सभी ट्रांसफार्मरों में तेल की स्थिति, लोड बैलेसिंग, उचित क्षमता के फ्यूज एवं अर्थिंग की जांच आदि करा ली जाए। यह भी जांच लिया जाए कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड तो नहीं है। डिस्काम स्तर व जिला स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में शीघ्र बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की व्यवस्था कर ली जाए।

जेलों में भैयादूज के लिए विशेष प्रबंध के निर्देश

कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने जेलों में भैयादूज का पर्व मनाए जाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया है। राही ने कहा है कि सभी जेलों में इस पर्व को मनाने के लिए नियमानुसार प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। डीजी जेल को निर्देश दिया है कि इस पर्व पर बंदियों से मिलने आने वाली उनकी बहनों के लिए समय निर्धारित किया जाए और उसके अनुरूप मुलाकात के प्रबंध कराए जाएं। जिससे इस पर्व को गरिमा के अनुरूप मनाने में कोई बाधा न हो। सभी जेल अधीक्षकों को इसके लिए विस्तृत निर्देश जारी करने को कहा है। मंत्री का कहना है कि इस पर्व को प्रदेशवासी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं, इसके दृष्टिगत जेलों में भी प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया गया है।

See also  सूर्यग्रहण आज, बंद रहेंगे मंदिरों के कपाट, जानें ग्रहण का मध्यकाल, मोक्षकाल व कुल अवधि समेत सबकुछ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...