Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में अब गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, प्राधिकरण ने बनाया ये धांसू प्लान
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में अब गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, प्राधिकरण ने बनाया ये धांसू प्लान

Share
Share

 ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में पानी की किल्लत को गर्मियों से पहले दूर करने के लिए प्राधिकरण ने जलापूर्ति समेत अन्य 35 कार्यों के लिए 66 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में ट्यूबवेल, राइजिंग मेन और क्लोरीनेशन कार्यों के दो साल के लिए मेंटेनेंस और संचालन पर 25.52 करोड़ रुपये खर्च होगा। जबकि अन्य कार्यों पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

खर्च किए जाएंगे करोड़ों रूपये

ग्रेटर नोएडा में पानी की आपूर्ति को लेकर आए दिन सेक्टर और सोसाइटी के लोग परेशान रहते हैं। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है, कि 55 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। लोगों की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने सेक्टरों और गांवों में मरम्मत और रख रखाव के कार्यों के लिए करीब 50 करोड़ रुपये खर्च करने की दावा योजना बनाते हुए टेंडर जारी कर दिए हैं। इनमें कुछ गांवों में सड़क और अन्य कार्य भी शामिल हैं। जिनके लिए 16 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। प्राधिकरण के जलापूर्ति विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि गांव और सेक्टरों के लिए सेक्टर-16 बी, 16 सी, टेकजोन 4 में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन उपलब्ध कराने और पाइपलाइन बिछाने के कार्य भी होंगे।

कराए जाएंगे ये कार्य

परियोजना के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि पानी के अलावा जैतपुर-वैशपुर में स्थित बरातघर और श्मशान घाट की मरम्मत व सेक्टर ज्यू 2 और म्यू 2 में अफोर्डेबल हाउसिंग में मरम्मत कार्य, गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के पास 100 मीटर मास्टर ग्रीन बेल्ट में ओपन जिम स्थापित करने और पांच वर्ष तक का अनुरक्षण कार्य, नवादा- गुलिस्तानपुर गांव के बरात घर की मरम्मत, मलकपुर गांव में सीसी रोड और नाली की मरम्मत के कार्य आदि भी इस योजना में शामिल हैं।

See also  अब आप ग्रेटर नोएडा में खरीद सकते हैं सस्ते में घर, जानिए क्या है पूरी खबर
Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...