मैनपुरी। फोटो स्टेट के रुपये मांगने पर सिपाही ने दुकानदार से मारपीट कर हाथ मरोड़ कर हड्डी तोड़ने का प्रयास किया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एसपी ने आरोपित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना औंछा के गांव नगला पाल निवासी सुमित कुमार औंछा में फोटो स्टेट की दुकान संचालित करते है। सोमवार को वह दुकान पर थे, तभी थाने सिपाही विक्रम सिंह फोटो स्टेट कराने के लिए आया।
सुमित ने मांगे फोटो स्टेट के पैसे
काम के बाद सुमित ने पैसे मांगे तो सिपाही ने इन्कार कर दिया। गाली गलौज कर दुकान बंद कराने की धमकी दी। विरोध पर दुकानदार के साथ मारपीट की। हाथ मरोड़ कर हड्डी तोड़ने की कोशिश की। सिपाही झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर चला गया। घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं एसओ धर्मेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र मिलने से इन्कार किया है।
महिला सिपाही के पति ने की थी मारपीट
थाने में तैनात एक महिला सिपाही के पति ने 17 फरवरी को मोबाइल मरम्मत दुकान चला रहे धर्मेंद्र सिंह निवासी गांव देवपुरा के साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, दुकानदार का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। शिकायती पत्र थाने में दिया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
प्रसारित वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। आरक्षी विक्रम का यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। लाइन हाजिर कर सीओ कुरावली को जांच सौंपी गई है। राजेश कुमार, एएसपी