Home Breaking News दिल्ली-NCR वालों के लिए ये है ट्रैफिक प्लान, नोएडा एक्सप्रेसवे रहेगा बंद; जानें कहां हुआ डायवर्जन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

दिल्ली-NCR वालों के लिए ये है ट्रैफिक प्लान, नोएडा एक्सप्रेसवे रहेगा बंद; जानें कहां हुआ डायवर्जन

Share
Share

ट्विन टावर आज दोपहर 2:30 बजे ढहा दिया जाएगा. इन टावरों में 9,640 छेद कर 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया है, जो कुतुब मीनार से भी ऊंची इन इमारतों को 9 सेकेंड के भीतर जमींदोज कर देंगे.

इन ट्विन टावर्स को लेकर सुपरटेक के खिलाफ केस लड़ने वाले उदयभान तेवतिया का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई काम आई. वहीं ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है.

प्लान के मुताबिक पुलिस ने कई मार्गों को आज सुबह सात बजे से ही स्थिति सामान्य होने तक बंद कर दिया है. जानते हैं किस रूट का बंद किया गया है और रूप डायवर्जन की क्या व्यवस्था की गई है.

ध्वस्तीकरण पूरा होने तब बंद रहेंगे ये रास्ते

– एटीएस तिराहा से गेझा फलध्सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग.- एल्डिको चौक से सैक्टर 108 की ओर डबल मार्ग व सर्विस रोड.

– श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग.

– श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाई ओवर.

– सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई ओवर.

2:15 बजे से डायवर्ट रहेगा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक

– नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सिटी सेंटर, सेक्टर 71 से होकर गन्तव्य की ओर जाएगा.

– नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एलीवेटेड रोड होकर सेक्टर 60, सेक्टर 71 होकर गंतव्य की ओर जाएगा.

See also  फिल्मी अंदाज़ में अस्पताल के दूसरी मंज़िल से पाइप के सहारे उतरकर फरार हुई महिला मरीज़, हाथ मलता रह गया मेडिकल कॉलेज प्रशासन

– नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाई ओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने पूर्ण बन्द किया जाएगा. यह यातायात गेझा तिराहा, फेस-2 होकर गन्तव्य की ओर जाएगा.

– ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. ट्रैफिक सूरजपुर, यामाहा, फेस-2 अथवा बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जाएगा.

– यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो पॉइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

– यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड सेक्टर 132 के सामने पूर्ण बन्द किया जाएगा. ट्रैफिक सेक्टर 132 के अन्दर से होकर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा.

सुबह 7 बजे से यहां डायवर्ट रहेगा यातायात

– एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा.

– एनएसईजेड, सेक्टर 83 की ओर से आकर सेक्टर 92 चौक से श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जाएगा.

– सेक्टर 105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सेक्टर 93 चौक से सेक्टर 92 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जाएगा.

– हाजीपुर, सेक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर 83, एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 105 व सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा.

See also  बिल्डरों सहित सभी को बहुत कुछ सबक दे गया नोएडा Twin Tower ध्वस्तीकरण का मामला, जानिए पूरी खबर

– सेक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 132 की ओर जाने वाला यातायात को सेक्टर 108 यू-टर्न से सेक्टर 108, 105 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जाएगा.

– सेक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 82 की ओर जाने वाला यातायात फ्लाई ओवर से पूर्व सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जाएगा.

यहां की गई है पार्किंग व्यवस्था

– ओवी वैन पार्किंग फरीदाबाद फ्लाई ओवर के नीचे व सेक्टर 128 से 93 की ओर उतरने वाले फरीदाबाद फ्लाई ओवर लूप के बराबर में ग्राउण्ड तथा मीडिया बंधुओं के वाहनों की पार्किंग श्रमिक कुंज रेड लाईट के कोने पर सेक्टर 108 की ओर होगी.

– पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण के वाहनों को सेक्टर 132 सर्विस रोड पर कांच वाली बिल्डिंग की पार्किंग में होगी.

– रिजर्व/इमरजेन्सी पार्किंग सेक्टर 108 के पास खाली ग्राउण्ड में रहेगी.

– फायर सर्विस/एंबुलेंस वाहन सेक्टर 93 एल्डिको चौक व श्रमिक कुंज चौक सेक्टर 93 पर होगी.

– टावर के आस-पास एटीएस विलेज, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में रहने वाले निवासी अपने वाहनों को बॉटैनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग एवं नया बस अड्डा सेक्टर 82 में पार्क कर सकते हैं.

आपातकालीन स्थिति ये रूट अपना सकते हैं

– आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सेक्टर 93 टावर से सेक्टर 92 रतिराम चौक या एल्डिको चौक से फेलिक्स अस्पताल सैक्टर 137 तक.

– सेक्टर 93 टावर से श्रमिक कुंज चौक या एटीएस चौक से यथार्थ अस्पताल सेक्टर110 तक.

See also  एक रुपया लिए बिना ही गिरा दी 400 करोड़ की ईमारत, पढ़िए पूरी कहानी

– सेक्टर 93 टावर से फरीदाबाद फ्लाई ओवर से जेपी अस्पताल सेक्टर 128 तक.

जारी किया यातायात हेल्पलाइन नंबर

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. वाहनों के मार्ग पर खडे होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध 06 क्रेनों को टावर के आसपास यातायात व्यवस्था संचालन हेतु भिन्न-भिन्न मार्गों पर व्यवस्थापित किया जाएगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी.

नोएडा में इतना वायुमार्ग रहेगा प्रतिबंधित

नोएडा में रविवार को ट्विन टावर गिराने के दौरान एक नॉटिकल मील (1,852 मीटर) के एयरस्पेस में वायुयान, हैलीकॉप्टर या कोई भी विमान उड़ाने की मनाही होगी. इस दौरान नोएडा में ट्विन टावर के आसपास एक नॉटिकल मील का वायु मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...