Home Breaking News फोन पर दी युवती का अपहरण करने की धमकी: एक घंटे बाद हुई अचानक लापता, लड़की के पिता ने शादी से किया था इन्कार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फोन पर दी युवती का अपहरण करने की धमकी: एक घंटे बाद हुई अचानक लापता, लड़की के पिता ने शादी से किया था इन्कार

Share
Share

गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के एलानिया अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित ने युवती के पिता को कॉल करके धमकी दी कि युवती से शादी करा दो वरना अपहरण कर लेगा। इसके घंटे भर बाद ही युवती का अपहरण हो गया।

14 सितंबर की है घटना

घटना 14 सितंबर की है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। एक गांव के व्यक्ति किसान हैं। उनकी बेटी एक कालेज की छात्रा है। व्यक्ति के मुताबिक, 14 सितंबर को वे घर पर थे। इस बीच उनपर अज्ञात नंबर से कॉल आई। सामने से आरोपित ने कहा कि वह छात्रा से प्रेम करता है उससे शादी करना चाहता है। यदि शादी नहीं कराई तो उसका अपहरण कर लेगा।

सामान लेने बाजार गई थी युवती

थोड़ी देर बाद जब युवती बाजार से सामान लेने गई तो वापस नहीं आई। काफी समय तक भी घर नहीं लौटने पर स्वजन उन्हें खोजने के लिए बाजार गए। रिश्तेदारी व दोस्तों में भी पता किया। लेकिन, कोई सुराग नहीं लगा। परेशान होकर व्यक्ति ने आरोपित के नंबर पर कॉल की, लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा था।

जब कई दिन तक भी युवती का सुराग नहीं लगा तो वे दो दिन पहले निवाड़ी थाने पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई। निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित व युवती की तलाश शुरू कर दी है। उन्हें सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

See also  तिहाड़ में तलाशी के दौरान कैदी हुए बेकाबू, जेलकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला, कई घायल
Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 11 करोड़ की अफगान हेरोइन और कोकीन के साथ अफ्रीकी नागरिकों समेत 5 लोग अरेस्‍ट

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली के छतरपुर इलाके से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार...