Home Breaking News पार्किंग में खड़ी होंडा सिटी कार और उसमें मौजूद शिह त्जू नस्ल के पालतू डॉगी के साथ चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की कार और डॉगी बरामद
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

पार्किंग में खड़ी होंडा सिटी कार और उसमें मौजूद शिह त्जू नस्ल के पालतू डॉगी के साथ चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की कार और डॉगी बरामद

Share
Share

नोएडा। स्कूल की पार्किंग में खड़ी होंडा सिटी कार और उसमें मौजूद शिह त्जू नस्ल के पालतू डॉग के साथ चुराने वाले तीन चोर को कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने को एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर छपरौली कट पर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की होण्डा सिटी कार चोरी किया गया शिह त्ज़ु नस्ल के पालतू कुत्ता दो मास्टर चाबी और अवैध चाकू बरामद किया है। डॉगी से बिछड़ने के बाद परिवार वाले जगह जगह पोस्टर लगाकर कुत्ते की तलाश कर रहे थे कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा भी की थी.

सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी भावना विजन अपने चोरी हो गये शिह त्जू नस्ल के डॉग ओरियो के मिलने से काफी खुश है, डॉगी ओरियो से बिछड़ने के बाद परिवार वालो का बुरा हाल था, जगह जगह पोस्टर लगाकर कुत्ते की तलाश कर रहे थे कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा भी की थी. अब ओरियो की वापसी एक बुरे सपने के बीत जाने के समान है. एडिशनल डीसीपी शिव शक्ति अवस्थी ने बताया कि कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने होंडा सिटी कार और उसमें मौजूद शिह त्ज़ु नस्ल के पालतू डॉगी के साथ चुराने वाले नितिन वर्मा, आशीष और शाहरुख को एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर छपरौली कट पर से गिरफ्तार किया गया है।

मेरठ जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड में मारी बाजी: दो बंदी हाईस्कूल में आए फस्ट, दो ने सेकेंड डिवीजन से पास की 10वीं-12वीं की परीक्षा

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बदमाशों का मॉडस अप्रेंटिस इस प्रकार था, कि यह लोग 15 साल पुरानी कारों को तलाशते थे, उनमें से भी होंडा सिटी गाड़ी को विशेषकर टारगेट करते थे. इसके बाद अपने मास्टर की से गाड़ी का लॉक खोल कर उसे चुरा लेते थे. इसके बाद यह लोग ऑनलाइन वेबसाइट जहां पर पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप वेंडर की लिस्ट होती है उसे तलाशते थे और उनसे संपर्क कर गाड़ी जिसके नाम होती थी उसका एक फर्जी आधार कार्ड तैयार कर स्क्रैप वेंडर आधार कार्ड दिखाकर यह कहते हैं, कि यह गाड़ी उनकी है इसके बाद गाड़ी के पार्ट्स को स्क्रैप वेंडर को भेज देते थे. थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने तीनों को चोरी की गई होंडा सिटी गाड़ी और डॉगी बेचने से पहले ही बरामद कर लिया।

See also  नए बनाने में अड़चन, तीन तेल भंडारों को भरकर सरकार ने बचाएं 5,000 करोड़ रुपये
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...