नोएडा। स्कूल की पार्किंग में खड़ी होंडा सिटी कार और उसमें मौजूद शिह त्जू नस्ल के पालतू डॉग के साथ चुराने वाले तीन चोर को कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने को एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर छपरौली कट पर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की होण्डा सिटी कार चोरी किया गया शिह त्ज़ु नस्ल के पालतू कुत्ता दो मास्टर चाबी और अवैध चाकू बरामद किया है। डॉगी से बिछड़ने के बाद परिवार वाले जगह जगह पोस्टर लगाकर कुत्ते की तलाश कर रहे थे कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा भी की थी.
सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी भावना विजन अपने चोरी हो गये शिह त्जू नस्ल के डॉग ओरियो के मिलने से काफी खुश है, डॉगी ओरियो से बिछड़ने के बाद परिवार वालो का बुरा हाल था, जगह जगह पोस्टर लगाकर कुत्ते की तलाश कर रहे थे कुत्ते को लौटाने वाले या जानकारी देने पर 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा भी की थी. अब ओरियो की वापसी एक बुरे सपने के बीत जाने के समान है. एडिशनल डीसीपी शिव शक्ति अवस्थी ने बताया कि कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस ने होंडा सिटी कार और उसमें मौजूद शिह त्ज़ु नस्ल के पालतू डॉगी के साथ चुराने वाले नितिन वर्मा, आशीष और शाहरुख को एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर छपरौली कट पर से गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बदमाशों का मॉडस अप्रेंटिस इस प्रकार था, कि यह लोग 15 साल पुरानी कारों को तलाशते थे, उनमें से भी होंडा सिटी गाड़ी को विशेषकर टारगेट करते थे. इसके बाद अपने मास्टर की से गाड़ी का लॉक खोल कर उसे चुरा लेते थे. इसके बाद यह लोग ऑनलाइन वेबसाइट जहां पर पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप वेंडर की लिस्ट होती है उसे तलाशते थे और उनसे संपर्क कर गाड़ी जिसके नाम होती थी उसका एक फर्जी आधार कार्ड तैयार कर स्क्रैप वेंडर आधार कार्ड दिखाकर यह कहते हैं, कि यह गाड़ी उनकी है इसके बाद गाड़ी के पार्ट्स को स्क्रैप वेंडर को भेज देते थे. थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने तीनों को चोरी की गई होंडा सिटी गाड़ी और डॉगी बेचने से पहले ही बरामद कर लिया।