मेरठ में मंगलवार को यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद मेरठ जेल में भी जश्न का माहौल रहा. मेरठ जेल में बंद चार कैदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें दो कैदी हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में आने में सफल रहे. एक बंदी ने जहां हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी तथा दूसरे बंदी ने इंटरमीडिएट में द्वितीय श्रेणी लाकर सफलता का परचम लहराया.
यूपी बोर्ड के रिजल्ट में मेरठ जेल में बंद चार कैदियों ने अच्छा परीक्षा परिणाम लाकर मेरठ जेल में जश्न का माहौल बना दिया. जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि जेल में बंद चार कैदियों ने जेल से ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. मंगलवार को परिणाम घोषित होने के बाद कैदी रोशन कुमार और सुजीत कुमार ने दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करके मेरठ जेल का नाम रोशन किया है, जबकि अमनदीप सागर और शाकिर ने बारहवीं कक्षा में द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है.
Aaj ka Panchang: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें राहुकाल का समय
जेल अधीक्षक ने कहा कि मेरठ जेल में पढ़ाई के पूरे इंतजाम हैं, जो कैदी पढ़ना चाहते हैं उन्हें पूरी छूट और पढ़ाई की सुविधा दी जाती है. अधीक्षक ने कहा कि शाकिर अली ने 12वीं की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी तथा अमनदीप सागर ने हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी लाकर मेरठ जेल का नाम रोशन किया. जबकि बंदी रोशन और सुजीत कुमार ने दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में बाजी मारी थी। इस दौरान अधीक्षक ने कहा कि जेल में मौजूद कैदियों को भी जेल में रहकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
अधिक से अधिक बंदियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे
राकेश कुमार ने कहा कि जेल प्रशासन बंदियों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देगा. इस बार ज्यादा से ज्यादा बंदियों को पढ़ाई के लिए तैयार किया जाएगा। ताकि जेल में मौजूद कैदी अपराध छोड़कर अपने जीवन को बेहतर बनाने में जुट जाएं। जेल में पढ़कर अच्छा काम करो और गलत काम छोड़ दो। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बंदियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। जेल का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।