Home Breaking News आज जारी होगा UP Board का रिजल्ट, जानें टाइम और चेक करने का तरीका
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

आज जारी होगा UP Board का रिजल्ट, जानें टाइम और चेक करने का तरीका

Share
Share

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ. 20 अप्रैल यानि आज दोपहर 2 बजे परिक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने के लिए पहले ही कार्य पूरा हो चुका है. बोर्ड ने महज 12 दिनों में 3 करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर यह संकेत दे दिया है कि इस साल यूपी बोर्ड परिणामों को पिछले वर्षों की अपेक्षा जल्द जारी होने जा रहा है.

यूपी बोर्ड परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चैक कर सकते हैं. पिछले वर्ष बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. इस बार पांच दिन पहले रिजल्ट घोषित कर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. वहीं, इस बार केवल 12 कार्य दिवसों में मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया था. पिछले वर्ष यह 15 दिन में पूरा हुआ था.

बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

नकल मुक्त परीक्षा पूरी कराने के बाद यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन में इस बार नया रिकॉर्ड बनाया. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल के मुताबिक, देश के सर्वाधिक परीक्षार्थी संख्या वाले बोर्ड के लिये व्यवधान रहित नकल मुक्त परीक्षा का आयोजन अपने-आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी. प्रदेश के सभी 259 मूल्यांकन केन्द्रों की सतत् निगरानी के बाद केवल 12 कार्य दिवसों में मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न हुआ.

3 करोड़ से ज्यादा जांची गईं उत्तर पुस्तिकाएं

UP बोर्ड की 3 करोड़ 1 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 47 हजार 97 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था. इनमें 10वीं परीक्षा की 1 करोड़ 76 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक और 12वीं परीक्षा की 1 करोड़ 25 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया था. निर्धारित किये गये कुल 260 मूल्यांकन केन्द्रों में से 83 राजकीय तथा 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया था.

See also  यूपी बोर्ड परीक्षा में ऑनलाइन लगेगी कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...