Home Breaking News जीजा की गंदी हरकतों से तंग दो बहनों ने दुपट्टे से एक-दूसरे का हाथ बांधकर नदी में कूदकर दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जीजा की गंदी हरकतों से तंग दो बहनों ने दुपट्टे से एक-दूसरे का हाथ बांधकर नदी में कूदकर दी जान

Share
जीजा
Share

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो सगी बहनों ने जीजा के छेड़छाड़ से तंग आकर नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक दोनों बहनों के पिता ने अपने दामाद पर बेटियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि मृतक बहनों के पिता सुरेश कुमार ने दावा किया कि उनकी बेटियों सुनीता (19) और पुनिता (17)  के साथ उनकी बड़ी बेटी अनीता का पति अशोक कुमार छेड़छाड़ करता था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि दोनों लड़कियां आज सुबह मनकापुर इलाके में घर से यह कहकर निकलीं कि वो जा रही हैं और कभी वापस नहीं आएंगी. थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों बहनें बिसुही नदी में कूद गईं और बाद में ग्रामीणों की मदद से उनके शव को नदी से बरामद किया गया.

पिता ने कहा बेटियों के इस फैसले का नहीं था अंदाजा

मृतकों के पिता ने कहा कि उन्होंने उस समय बेटियों की इस बात को यह सोचकर गंभीरता से नहीं लिया कि वो शौच के लिए जा रही हैं. हालांकि, जब लड़कियां कुछ देर बाद वापस नहीं लौटीं तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की.

कुछ देर के बाद लोग नदी के पास पहुंचे क्योंकि कुछ ग्रामीणों ने दोनों बहनों को नदी की ओर जाते देखा था. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि दोनों की लाश नदी में मिली, बहनों ने एक-दूसरे को कपड़े से बांध रखा था. पुलिस ने बताया कि सुनीता ने इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी जबकि पुनिता 10वीं कक्षा की छात्रा थी.

See also  Kanpur मेट्रो से उठा पर्दा, पूजन के बाद डिपो में ट्रैक पर उतारे गए कोच
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...