उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो सगी बहनों ने जीजा के छेड़छाड़ से तंग आकर नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक दोनों बहनों के पिता ने अपने दामाद पर बेटियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि मृतक बहनों के पिता सुरेश कुमार ने दावा किया कि उनकी बेटियों सुनीता (19) और पुनिता (17) के साथ उनकी बड़ी बेटी अनीता का पति अशोक कुमार छेड़छाड़ करता था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि दोनों लड़कियां आज सुबह मनकापुर इलाके में घर से यह कहकर निकलीं कि वो जा रही हैं और कभी वापस नहीं आएंगी. थाना प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों बहनें बिसुही नदी में कूद गईं और बाद में ग्रामीणों की मदद से उनके शव को नदी से बरामद किया गया.
पिता ने कहा बेटियों के इस फैसले का नहीं था अंदाजा
मृतकों के पिता ने कहा कि उन्होंने उस समय बेटियों की इस बात को यह सोचकर गंभीरता से नहीं लिया कि वो शौच के लिए जा रही हैं. हालांकि, जब लड़कियां कुछ देर बाद वापस नहीं लौटीं तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की.
कुछ देर के बाद लोग नदी के पास पहुंचे क्योंकि कुछ ग्रामीणों ने दोनों बहनों को नदी की ओर जाते देखा था. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि दोनों की लाश नदी में मिली, बहनों ने एक-दूसरे को कपड़े से बांध रखा था. पुलिस ने बताया कि सुनीता ने इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी जबकि पुनिता 10वीं कक्षा की छात्रा थी.