Home Breaking News बदला लेने के लिए युवक को मारी गोली, पीड़ित ने बैटरी चुराते वक्त की थी आरोपी की पिटाई
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बदला लेने के लिए युवक को मारी गोली, पीड़ित ने बैटरी चुराते वक्त की थी आरोपी की पिटाई

Share
Share

दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक चोर ने एक युवक को गोली मार दी. यह वारदात शक्ति विहार में शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे का है. यह वारदात एक चोर ने अंजाम दिया है. आरोपी की पहचान शोएब उर्फ बब्बर के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले वह गोदाम से बैट्री चोरी करते पकड़ा गया था. इस दौरान लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी मारपीट का बदला लेने के लिए उसने गोली मारी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक गोली लगने से घायल युवक इमरान को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली उसके पीठ में लगी है. इमरान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह नमाज पढ़ कर मस्जिद से घर लौट रहा था. जैसे ही वह शक्ति विहार के गली नंबर 8 में पहुंचा, सामने से आए शोएब उर्फ बब्बर ने उसके ऊपर पिस्टल तान दिया.

उसे देखकर इमरान ने भागने की कोशिश की तो शोएब ने उसे पीठ में गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि इमरान के शरीर से गोली निकाल ली गई है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. इमरान ने बताया कि घर के पास ही उसके चाचा का गोदाम है. कुछ दिन पहले इस गोदाम में शोएब बैट्री चुराने के लिए घुसा था और रंगे हाथ पकड़ा गया था.

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई की थी. इसी घटना का बदला लेने के लिए आरोपी शोएब ने शनिवार की रात उसके ऊपर जानलेवा हमला किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शोएब के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

See also  नोएडा: थाने के सफाईकर्मी की बेटी की SHO अमित मान ने कराई शादी..
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...