Home Breaking News साक्षी-नीतू की सामने आई चैट: सहेली को बताया मां-पापा ने मोबाइल छीन कमरे में बंद कर दिया, भागने का भी है जिक्र
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

साक्षी-नीतू की सामने आई चैट: सहेली को बताया मां-पापा ने मोबाइल छीन कमरे में बंद कर दिया, भागने का भी है जिक्र

Share
Share

दिल्ली: दिल्ली के बहुचर्चित साक्षी हत्याकांड में पुलिस को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से एक अहम सुराग मिला है. यह सुराग साक्षी और साहिल के बीच चैट के रूप में है. इसी में एक चैट दोस्त नीतू के साथ भी है. इसमें साक्षी नीतू को बताती है कि उसके परिवार वालों ने मोबाइल छीन कर उसे घर में बंद कर दिया है. इस चैट में कुछ बातें कोड में भी कही गई हैं. पुलिस ने यह सारी चैट हिस्ट्री कब्जे में लेकर विवेचना के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक साक्षी के माता पिता को इनके प्रेम प्रसंग की खबर पहले ही लग गई थी. इसलिए साक्षी को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा था.

घटना के दिन भी साक्षी अपने परिजनों की आंखों से बचकर घर से बाहर निकली थी. साहिल और साक्षी के चैट हिस्ट्री से पता चलता है कि इन दोनों के बीच चल रहे प्यार के इस खेल की राजदार साक्षी की सखी नीतू भी थी. नीतू के साथ भी साक्षी की इंस्टाग्राम पर चैट हिस्ट्री सामने आई है. इससे पता चलता है कि ना केवल वह साक्षी की राजदार थी, बल्कि वह साक्षी की सलाहकार भी थी. साक्षी के इंस्टाग्राम एकाउंट खंगालने पर पता चलता है कि सालिल के साथ चैटिंग इसी साल छह अप्रैल से शुरू हुई थी.

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अधिकारियों का किया गया तबादला….. लोकेश एम. बने कानपुर के नए कमिश्नर

इसमें पहला मैसेज साक्षी का ही था. उसने साहिल को Hi लिखने के साथ कागज पर कुछ कोड में लिख कर फोटो अटैच किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छह अप्रैल के पहले साक्षी किसी दूसरे एकाउंट से साहिल से बात करती थी. लेकिन वह एकाउंट किसी कारण बंद हो गया तो उसने नया एकाउंट बनाया था. इसी क्रम में साक्षी का अगला चैट 14 अप्रैल का है. इसमें रात 2 बजे साहिल ने साक्षी को hi लिखा है. साथ ही आगे लिखा है कि Baat karni hai है.

See also  तिहाड़ जेल में क्या फिर होने वाली थी गैंगवार? 3 तीन फिट गड्ढा में मिले मोबाइल और हथियार

इस चैट का स्क्रीनशॉट लेकर साक्षी ने नीतू को भेजा है और लिखा है कि इस स्क्रीनशॉट में डेट नहीं है , लेकिन फिर भी डेट कैसे पता चलेगी? उसने लिखा है कि Zoom कर के देखें. यहां डेट 15 अप्रैल की लिखी है. इसके बाद अगला चैट 6 मई का है. इसमें साक्षी की नीतू से चैट है. इसमें नीतू ने साक्षी से पूछा है कि वह कहां है. इसके बाद उसने लिखा है कि बात नहीं करेगी मुझसे? इसके जवाब में साक्षी लिखती है कि यार मम्मी पापा ने मुझे बंद कर रखा है घर में. फोन भी नही देते, मैं क्या करू भाग जाऊंगी!

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...