Home Breaking News नोएडा के इस गांव में हो रही थी जेसीबी से खुदाई…निकला खजाना ही खजाना, लोगों ने देखते ही मचा दी लूटपाट, ASI ने संभाला मोर्चा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशएनसीआरग्रेटर नोएडाराज्‍य

नोएडा के इस गांव में हो रही थी जेसीबी से खुदाई…निकला खजाना ही खजाना, लोगों ने देखते ही मचा दी लूटपाट, ASI ने संभाला मोर्चा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के राजापुर कला गांव में खेत की खुदाई के दौरान भारी मात्रा में खजाना मिला है. ग्रामीणों को खेत से चांदी के सिक्के और और भारी मात्रा में आभूषण मिले है. निर्माणाधीन मकान के भराव के लिए खेत में खुदाई हो रही थी. इसी दौरान खेत में लोगों को खजाना होने की जानकारी मिली. जिसके बाद खजाना लूटने के लिए गांव वालों में होड़ मच गई. खजाना निकलने जानकारी के बाद पुरातत्व विभाग ने मामले में की जांच शुरू कर दी है.

राजापुर कला गांव में खेत में खुदाई के दौरान भारी मात्रा में खजाना मिला है. गांव वालों ने बताया कि गांव के एक निर्माणाधीन मकान के भराव के लिए रविवार रात ग्राम प्रधान कैलाश के खेत में खुदाई हो रही थी. भराव के लिए मिट्टी को ट्रॉली में भरकर लाया जा रहा था. अगले दिन गांव वालों को रास्ते में मिट्टी के साथ कुछ सिक्के बिखरे हुए मिले. जिसके बाद गांव वाले रास्ते में फैली मिट्टी के साथ-साथ प्रधान के खेत पर पहुंचे.

जांच में जुटा पुरातत्व विभाग

खजाना निकलने की जानकारी होते ही गांव वालों की भीड़ खजाना लूटने में जुट गई. सूत्रों का दावा है कि गांव वालों को भारी मात्रा में सफेद धातु के आभूषण और सिक्के मिले है. वहीं, धातु की संरचना मुगल और ब्रिटिश काल की बताई जा रही है. गांव वालों का कहना है खुदाई में अभी तक 20 किलो चांदी के सिक्के और आभूषण मिले हैं. खजाना निकलने की जानकारी होते ही पुरातत्व विभाग ने गांव वालों से 18 से 20 प्रकार के आभूषणों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

See also  अगले सप्ताह से जेनेटिक बीमारियों से संबंधित परामर्श की सुविधा शुरू होगी

महाभारत काल से जुड़ा दनकौर

हर शहर का अपना एक इतिहास होता है. गौतमबुद्ध नगर के बिसरख गांव का संबंध त्रेतायुग में रावण से है. ऐसी मान्यता है कि इसी गांव में रावण का जन्म हुआ था. साथ ही दनकौर कस्बे का संबंध महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि दनकौर कस्बे में मौजूद गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति के सामने ही एकलव्य ने धनुर्विद्या में निपुणता हासिल की थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...