Home Breaking News लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा-टीनू भिवानी गैंग के दो गैंगस्टर फायरिंग के बाद गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा-टीनू भिवानी गैंग के दो गैंगस्टर फायरिंग के बाद गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दीपक उर्फ ​​पोपट और गुलशन कुमार उर्फ ​​गुलिया नाम के दो कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से पहले दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों का नामी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, टीनू भिवानी समेत कई समूहों से पुराना ताल्लुक है। दिल्ली और हरियाणा में दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामलों दर्ज हैं।

हरियाणा के रहने वाले हैं अपराधी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर जितेंद्र मावी के नेतृत्व में स्पेशल सेल एसआर की एक टीम ने दिल्ली के लाडो सराय के इलाके में गोलीबारी के बाद दोनों को 29 और 30 सितबंर की मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक अरोड़ा उर्फ ​​दीपा उर्फ ​​पोपट और गुलशन कुमार उर्फ ​​गुलिया हरियाणा के रहने वाले हैं।

चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी

पुलिस के मुताबिक, 30 सितंबर की रात करीब 10.15 बजे दीपक उर्फ ​​पोपट व गुलशन कुमार छतरपुर की ओर से दिल्ली के लाडो सराय की ओर जाते दिखे। पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर दोनों आरोपियों को रुकने का इशारा किया लेकिन दीपक उर्फ ​​पोपट ने अचानक पिस्तौल निकाल कर गोलियां चला दीं। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। अंतत: दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया।

गैंगस्टरों के पास से हथियार बरामद

पुलिस को दीपक के पास से .32 की एक सेमी-आटोमैटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और गुलशन कुमार के पास से .315 बोर की एक सिंगल शाट पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों के पास से एक टीवीएस बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि इन्होंने दो महीने पहले दिल्ली के यमुना विहार इलाके से यह बाइक चुराई थी।

See also  बाजार में बेची जा रही आम लोगों की जांच को आई किट

कई आपराधिक मामलों में शामिल

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दीपक उर्फ ​​पोपट का कुख्यात गैंगस्टरों के गिरोह से 5 वर्ष पुराना नाता है। दीपक 6 मामलों में वांछित था, जिसमें सोनीपत में पुलिस पर फायरिंग, बहादुरगढ़, हरियाणा में एक बाइक जैकिंग और दिल्ली में हथियार के बल पर 29 लाख की डकैती का मामला शामिल है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...