गाजियाबाद/साहिबाबाद। साहिबाबाद के कौशांबी थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार रात को युवक से चेन लूट ली। चेन लूट के दौरान युवक के गले पर बदमाशों द्वारा किए हमले में काफी चोटें आईं हैं, जिससे युवक घायल हो गया। आरोपित लूट के बाद फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि वह भोवापुर के डब्लू कौशांबी में काम करते हैं। शनिवार रात को वह ड्यूटी से पैदल घर लौट रहे थे। जैसे ही वह थाने के पास पहुंचे तभी अपाचे बाइक पर आए बदमाशों ने उनके गले से चेन लूट ली। उन्होंने शोर मचाया तब तक बदमाश फरार हो गए।
नई संसद के गजद्वार पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, कल से विशेष सत्र की शुरुआत
उन्होंने आगे बताया कि उनके दो अन्य साथी भी कुछ दूरी पर बाइक से थे। सभी ने हेलमेट लगाया हुआ था। वारदात कर तेजी से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। वह पास के निजी अस्पताल पहुंचे और उपचार कराया। उन्होंने कौशांबी थाने पहुंचकर शिकायत की है।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच शुरू कर दी है।